साल 2020 में एक खबर कई बार सुर्खियों में आई थी. कहा जा रहा था कि एक्टर वरुण धवन अपने लिए एक नया घर खोज रहे हैं. वे शादी के बाद वहां शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे थे.
अब नताशा दलाल संग वरुण की शादी तो होने जा ही रही है, इसके साथ-साथ उनका ड्रीम होम भी तैयार है. कहा जा रहा है कि शादी के बाद वरुण, नताशा संग उस अपार्टमेंट में रहने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि ये अपार्टमेंट वरुण के माता-पिता के घर के करीब ही रहने वाला है. बस नताशा दलाल को भी थोड़ी स्पेस देने के लिए एक्टर ने नए अपार्टमेंट में शिफ्ट होने का फैसला किया है.
खबरों के मुताबिक वरुण ने ये नया अपार्टमेंट कुछ साल पहले ही खरीद लिया था. एक्टर के करीबी दोस्त ने एक न्यूज पोर्टल को बताया है कि वरुण की जिंदगी का वो बड़ा सपना था.
वे हमेशा से ही अपना खुद का एक घर चाहते थे. ऐसे में शादी से पहले एक्टर के पास उनका ड्रीम होम भी आ गया है और उसका डेकोरेशन भी पूरा हो चुका है.
ऐसा कहा जा रहा है कि इस नए अपार्टमेंट को खुद नताशा दलाल ने ही डेकोरेट किया है. उन्होंने अपने टेस्ट और रुचि अनुसार इस नए घर को सजाया है. उन्होंने वरुण की पसंद का भी पूरा ख्याल रखा है.
अब क्योंकि नताशा ने खुद ही इस घर को डेकोरेट किया है, ऐसे में उन्हें एडजस्ट करने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है. वरुण के दोस्त ने भी इंटरव्यू में इस बात पर जोर दिया है.