scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

वरुण धवन की दुल्हन को ये फेमस आर्टिस्ट लगाएंगी मेहंदी, देखें PHOTOS

वरुण धवन-नताशा दलाल
  • 1/10

वरुण धवन और नताशा दलाल 24 जनवरी को शादी करने जा रहे हैं. शादी से पहले उनके संगीत और मेहंदी फंक्शंस जोर-शोर से चर्चा में है. वरुण की होने वाली दुल्हन नताशा दलाल की मेहंदी पर बात करें तो उन्हें मेहंदी लगाने वाली मेहंदी आर्ट‍िस्ट बॉलीवुड सेलेब्स के बीच बेहद जाना-माना नाम हैं. मेहंदी आर्ट‍िस्ट वीणा नगदा ने दीप‍िका पादुकोण से लेकर निर्देशक-कोर‍ियोग्राफर फराह खान की शादी में मेहंदी लगाई थी. 

दीप‍िका पादुकोण मेहंदी सेरेमनी
  • 2/10

वीणा नगदा ने दीप‍िका पादुकोण की शादी में उन्हें मेहंदी लगाई थी. उन्होंने दीप‍िका की मेहंदी की फोटो साझा करते हुए लिखा था- दीप‍िका की मेहंदी लगाना बहुत बड़ी बात थी. अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत अवसर का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद. लेक कोमो इटली में मेहंदी सेरेमनी. 

Photo: Veena Nagda Instagram

वीणा नगदा-फराह खान
  • 3/10

फराह खान की शादी में भी वीणा ने ही उनके हाथों पर मेहंदी रचाई थी. उन्होंने फराह के साथ उनकी मेहंदी सेरेमनी की फोटो साझा की थी. 

Photo: Veena Nagda Instagram

Advertisement
वीणा नगदा-काजल अग्रवाल
  • 4/10

पिछले साल शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की मेहंदी भी वीणा ने ही लगाई थी. मेहंदी सेलिब्रेशन से काजल के साथ वीणा की फोटो. 

Photo: Veena Nagda Instagram

खाली पीली के सेट पर मेहंदी लगवातीं अनन्या पांडे
  • 5/10

शादी के अलावा फिल्मों के सेट पर भी वीणा की काफी डिमांड रहती है. खाली पीली फिल्म के सेट पर अनन्या पांडे को मेहंदी लगाती वीणा नगदा. 

Photo: Veena Nagda Instagram

वीणा नगदा-मलाइका अरोड़ा
  • 6/10

मेहंदी फंक्शन में मलाइका अरोड़ा को मेहंदी लगाती वीणा नगदा. उनकी मुस्कान की तरह उनकी मेहंदी डिजाइन भी शानदार है. 

Photo: Veena Nagda Instagram

वीणा नगदा-अमृता अरोड़ाा
  • 7/10

अमृता अरोड़ा को मेहंदी लगातीं वीणा नगदा. 

Photo: Veena Nagda Instagram

वीणा नगदा-सुनीता कपूर
  • 8/10

सोनम कपूर की शादी में भी वीणा ने ही उनकी मेहंदी लगाई थी. सोनम की शादी में उनकी मां सुनीता कपूर के साथ वीणा नगदा. 

Photo: Veena Nagda Instagram

वरुण धवन-नताशा दलाल
  • 9/10

वीणा ने वरुण की प्री-वेड‍िंग सेल‍िब्रेशन की फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की है. मालूम हो कि वरुण धवन के बैचलर पार्टी की काफी चर्चा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण ने वेड‍िंग वेन्यू अलीबाग के नजदीक ही अपने खास दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी की है. 

Advertisement
वीणा नगदा
  • 10/10

मेहंदी आर्ट‍िस्ट वीणा नगदा, वरुण धवन के वेड‍िंग वेन्यू में स्पॉट की गईं. वीणा सेलेब्स की पसंदीदा मेहंदी आर्ट‍िस्ट हैं. 

Photo: Yogen Shah

Advertisement
Advertisement