scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

वरुण-नताशा की शादी की तैयारियां पूरी, जानिए गेस्ट लिस्ट से लेकर फंक्शन डेट तक की पूरी डिटेल

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 1/8

एक्टर वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल, 24 जनवरी को अलीबाग में शादी करने वाले हैं. दोनों की शादी की तैयारी जोरों से चल रही है. यह जोड़ी अलीबाग के बीच रिसॉर्ट द मैंशन हाउस में शादी करेगी. मैंशन को शादी के लिए दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. इस मैंशन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको बताते हैं वरुण और नताशा की शादी की सारी डिटेल्स.

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 2/8

खबर है कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी काफी इंटिमेट अफेयर होगा, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. शादी के लिए मेहमानों को ई-इंविटेशन भेजे गए हैं. ऐसा शादी के दिन से कुछ दिन पहले ही किया गया ताकि इसे सीक्रेट ही रखा जा सके.

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 3/8

वरुण और नताशा के रिश्ते के बारे में बात करें तो दोनों स्कूल के दिनों से साथ हैं. दोनों को स्कूल खत्म होने के बाद एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में प्यार हुआ था, इस कॉन्सर्ट में सालों बाद दोनों की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच बातों और मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ.

Advertisement
वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 4/8

वरुण ने अपनी रिश्ते को सालों तक छुपाकर रखा था. जब वह एक्टर बने तब नताशा संग उनके नाम को जोड़ा जाने लगा. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को पब्लिक में कन्फर्म नहीं किया था. दोनों को अक्सर साथ में डेट्स, इवेंट्स और पार्टियों में जाते देखा जाता था लेकिन फिर भी वो मीडिया की नजरों से छुपने की कोशिश करते रहते थे. 

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 5/8

आखिरकार 2019 में करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण 6 में वरुण धवन ने माना कि वह नताशा दलाल से प्यार करते हैं और उनके साथ रिश्ते में हैं. यह पहली बार था जब वरुण ने खुलकर नताशा के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि दोनों एक दूसरे के लिए सीरियस हैं और शादी करने वाले हैं. तभी से दोनों की शादी की खबरें छाई हुई हैं. 

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 6/8

वरुण और नताशा की शादी की तैयारियों की बात करें तो इसके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. शादी में आने वाले मेहमानों को ई-इंविटेशन भेज दिए गए हैं. वरुण के माता-पिता ने मेहमानों को 22 से 24 जनवरी तक फ्री रहने और शादी की रस्मों में शामिल होने के लिए कहा है. मेहमानों को कहा गया है कि कोरोना से सावधानी बरतते हुए यह शादी अलीबाग में होगी.

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 7/8

खबर है कि वरुण धवन की शादी में करण जौहर, सलमान खान, शाहरुख खान को आने का निमंत्रण दिया गया है. हालांकि शाहरुख अपनी फिल्म पठान के शूट में व्यस्त होने के कारण इस शादी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. हाल ही में डेविड धवन और वरुण के भाई-भाभी रोहित धवन और जाह्नवी को मनीष मल्होत्रा के स्टोर के बाहर देखा गया था. इससे अंदाजा लगाया जा रह है कि एक्टर मल्होत्रा के डिजाइन किए आउटफिट पहनेंगे.

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 8/8

हाल ही में इस बात का खुलासा हुआ है कि वरुण और नताशा, अलीबाग के द मैंशन हाउस रिजॉर्ट में शादी करने वाले हैं. 25 कमरों वाले इस बीच रिजॉर्ट को 4 लाख रुपये में एक रात के लिए बुक करवाया जा सकता है. इसमें चार रेस्टोरेंट हैं, जिनमें देसी और विदेशी हर तरह का खाना मिलता है. इसके अलावा रिजॉर्ट में तीन तरह के विला उपलब्ध हैं. 

Advertisement
Advertisement