काफी समय से वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की चर्चा चल रही थी. सूत्रों की मानें तो अब कपल अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया है. दोनों अगले हफ्ते शादी करने जा रहे हैं.
बता दें कि अगले हफ्ते से शादी के रिचुअल्स शुरू कर दिए जाएंगे. रस्मों की शुरुआत मुंबई से ही कर दी जाएगी. जबकी शादी के लिए 24 जनवरी, 2021 की डेट फिक्स की गई है. शादी से पहले वरुण धवन और फैमिली नताशा दलाल के जुहू स्थित निवास में शादी से पहले की रस्म पूरी करने के लिए पहुंचेंगे. इस सेरेमनी को चुन्नी चढ़ाना कहा जाता है.
सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि- वरुण धवन का परिवार नताशा के यहां जूलरी, गिफ्ट्स और मिठाइयों के साथ पहुंचेगा. साथ ही रेड कलर की साड़ी या लहेंगा चोली भी उपहार के तौर पर भेंट की जाएगी. ये सब रस्म का हिस्सा होगा.
कुछ दिनों पहले ही सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें सुनने में आई थीं कि वरुण धवन अपनी शादी के लिए होटल बुक करने के लिए अलीबाग गए हुए थे. अलीबाग में ही कपल शादी करेंगे जहां सिर्फ परिवार के करीबी लोग ही शामिल होंगे. शादी में कुल 200 लोगों के शामिल होने की संभावना है.
22 जनवरी को कपल वेडिंग डेस्टिनेशन यानी की अलीबाग के लिए रवाना होंगे. ये भी फैन्स के लिए देखने वाली बात होगी कि इंडस्ट्री से कौन-कौन से कलाकार इसमें शामिल होते हैं.
बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल स्कूल के दिनों से एक दूसरे को जानते हैं. पहले तो वरुण धवन के काफी वक्त तक अपनी रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं होने दिया मगर फिल्म सुई-धागा के प्रमोशन के दौरान कॉफी विद करण सीजन 6 में उन्होंने नताशा संग अपनी रिलेशनशिप का खुलासा किया.
वरुण धवन ने शो में कहा था कि- मैं नताशा को डेट कर रहा हूं और हम कपल हैं. मैं उससे शादी की प्लानिंग भी कर रहा हूं. बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल, साल 2020 में ही शादी करने वाले थे मगर कोरोना वायरस की वजह से ऐसा हो नहीं सका.