एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. शादी को लेकर जितना बज है,उतना ही उत्साह ये जानने को लेकर भी है कि ये कपल हनीमून के लिए कहां रवाना होगा.
पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि कोरोना को देखते हुए वरुण धवन और नताशा दलाल हनीमून के लिए कहीं नहीं जाएंगे. वहीं कहा ये भी जा रहा था कि वरुण धवन अभी अपने प्रोजेक्ट्स की वजह से काफी बिजी चल रहे हैं.
अगर उन खबरों को जान फैन्स मायूस हुए थे, तो अब उन्हें खुश करने वाली न्यूज सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि अब वरुण धवन का मन बदल गया है. वे शादी के बाद नताशा संग हनीमून पर जाने वाले हैं.
एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक वरुण और नताशा तुर्की जाने की तैयारी कर रहे हैं. वे हनीमून के लिए उस खूबसूरत जगह पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करने जा रहे हैं.
खबरें तो ऐसी भी हैं कि तुर्की में ये कपल ciragan palace kempinski में रुकने वाला है. समुद्र किनारे स्थित इस आलीशान होटल में हर वो सुविधा है जो आपके वेकेशन को यादगार बना देगा.
Photo Credit- Hotel Official Instagram
इस्तांबुल में स्थित ये होटल अपनी सुविधाओं के साथ-साथ महंगे रेट की वजह से भी खबरों में रहता है. 21 हजार से शुरू होते हुए एक रूम की कीमत 80 हजार से भी ज्यादा जाती दिख रही है.
Photo Credit- Hotel Official Instagram
अब क्योंकि वरुण धवन और नताशा दलाल सेलेब हैं और वे अपने पहले हनीमून पर जा रहे हैं, ऐसे में उनके रूम का किराया भी आसमान छूने वाला हो सकता है.