scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

वरुण की शादी: दुल्हन ने खुद तैयार किया है अपना लहंगा, परोसा गया पंजाबी खाना

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 1/7

बॉलीवुड की शाही शादियों में वरुण धवन का नाम जुड़ गया है. उन्होंने अपनी शादी के लिए अलीबाग का वेन्यू चुना. लेकिन सबसे ज्यादा इस बात की चर्चा हो रही है कि शादी में बुलाए गए चुनिंदा मेहमानों को किस तरह के पकवान परोसे जाएंगे. इस बात की जानकारी भी सामने आ गई है. 
 

रिपोर्ट- श्रुति बड़जात्या 

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 2/7

वरुण और नताशा के करीबियों को कॉन्ट‍िनेंटल-पंजाबी परोसा जा रहा है. मेन्यू में बहुत सी खास चीजें शामिल हैं. लेकिन शादी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया है. हालांकि खबर है कि द मैंशन हाउस Inter Continental होटेल्स के तहत आता है. और यह होटेल्स शादियों में अपनी कैटरिंग के लिए काफी फेमस हैं 

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 3/7

खाने के बाद बारी आती है दूल्हा-दुल्हन के लिबास की तो हम बता दें वरुण धवन ने बॉलीवुड सेलेब्स के चहेते डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना है. वहीं नताशा दलाल खुद फैशन डिजानर हैं और उन्होंने अपने ही लेबल 'नताशा दलाल लेबल' का लहंगा पहना है.

Advertisement
वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 4/7

बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी का समारोह शुरू हो चुका हैं. इस फंक्शन में दूल्हा-दुल्हन ने एंट्री ले ली है. खबर है कि द मैंशन हाउस रिजॉर्ट के अंदर ही वरुण धवन की बारात निकली. यह कोई आम बारात नहीं थी, जिसमें दूल्हा घोड़ी पर आए. वरुण धवन अपनी दुल्हनिया को ले जाने के लिए Quad Bike पर आए. 

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 5/7

शादी में सलमान खान की फिल्म सलाम-ए-इश्क के गाने तेनु ले के मैं जावांगा पर वरुण ने एंट्री ली है. इसके अलावा वरुण धवन के दोस्तों ने मेरे यार की शादी है गाने पर परफॉर्म किया. साथ ही ढोल पर भी मेहमानों ने जमकर डांस किया. कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु के गाने साड्डी गली आया करो पर भी डांस हुआ. वरुण धवन की शादी फुल ऑन पंजाबी स्टाइल में ढोल-नगाड़े और बॉलीवुड के गानों के साथ सेलिब्रेशन हो रहा है. 
 

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 6/7

वैसे वरुण की एंट्री और डांस के बाद दूल्हा-दुल्हन फेरे लेने वाले हैं और इसके बाद देर रात कॉकटेल पार्टी भी होने वाली है. इस शादी में डायरेक्टर कुणाल कोहली, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा संग परिवार के सदस्य पहुंच रहे हैं.

वरुण धवन और नताशा दलाल
  • 7/7

बताया जा रहा है कि वरुण और नताशा की शादी 6.30 बजे शुरू हुई थी और इसके 10.30 बजे खत्म होने की उम्मीद है. ऐसे में वरुण की तरफ से उनके वेडिंग वेन्यू के बाहर इंतजार कर रहे मीडिया के लोगों को खाने के पैकेट्स दिए गए हैं. 

Advertisement
Advertisement