बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और पत्नी नताशा दोनों ने 24 जनवरी को मुंबई के अलीबाग में सात फेरे लिए थे. जिसके बाद वे अब क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. वरुण ने वैलेंटाइंस डे के मौके पर नताशा को अलग अंदाज में बधाई दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी नताशा साथ नजर आ रही हैं.
वरुण और नताशा की यह फोटो बेहद शानदार है. लेकिन उनकी इस फोटो में गौर करने वाली बात ये भी है कि दोनों ने गर्म कपड़े पहन रखे हैं. वरुण ने सिल्वर कलर का जैकेट पहना हुआ है, वहीं नताशा ने ग्रे लॉन्ग कोट कैरी किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि शादी के बाद दोनों वैलेंटाइन्स डे पर बाहर गए हैं.
वरुण धवन ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हर दिन, हर जगह.' इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोटिकॉन का भी इस्तेमाल किया है. वरुण और नताशा के फैंस इस तस्वीर पर अपनी लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं.
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी अलीबाग के शानदार रिसॉर्ट मेंशन हाउस में हुई थी. वरुण और नताशा की शादी में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे. मनीष मल्होत्रा, ज़ोआ मोरानी, कुणाल कोहली और करण जौहर ने उनकी शादी में हिस्सा लिया था.
वरुण अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अपना हर पल फैंस के साथ शेयर करते हुए नजर आते हैं. उन्होंने इस तस्वीर से पहले खुद की एक तस्वीर शेयर की थी जहां वे बॉडी कर्व्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे थे.
उनकी इस तस्वीर पर लोगों ने खूब प्यार दिया था. टाइगर श्रॉफ समेत कई सारे सेलेब्स ने भी उनके इस तस्वीर को पसंद किया है. टाइगर श्रॉफ ने उनकी तस्वीर पर फायर इमोजी लगाई. वैसे बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब वरुण धवन ने शर्टलेस फोटो शेयर की है. वे अक्सर फैन्स को अपने इस यूनिक अंदाज से चौंकाते रहते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म कुली नंबर 1 बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. फिल्म में वे सारा अली खान संग रोमांस करते नजर आए थे. जबकी उनकी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी ने अच्छी कमाई की थी और फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके अलावा वे फिल्म जुग जुग जियो का भी हिस्सा हैं. इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं.