scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रेड थाई-स्लिट ड्रेस में नताशा दलाल का ग्लैमरस अंदाज, फोटोज वायरल

नताशा दलाल
  • 1/8

शादी के बाद वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल एक बार फिर घर से बाहर स्पॉट की गईं. रेड थाई-स्ल‍िट ड्रेस में नताशा कमाल की नजर आईं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर जमकर वायरल हो रही हैं.  

नताशा दलाल
  • 2/8

नताशा बांद्रा में एक बेकरी के बाहर नजर आईं. उन्होंने रेड कलर की थाई-स्ल‍िट ड्रेस पहनी थी, जिसमें वे बेहद ग्लैमरस नजर आईं. इस आउटफ‍िट के साथ नताशा ने न्यूड ब्लॉक हील्स और स्ल‍िंग बैग कैरी किया था. 

नताशा दलाल
  • 3/8

इस दौरान नताशा के हाथों में व्हाइट चूड़ा देखा गया. इससे पहले भी उन्हें शादी के कुछ दिनों बाद सैलून के बाहर स्पॉट किया गया था. जहां उन्हें हाथों में चूड़ा डाले और बेहद सिंपल लुक में देखा गया था.

Advertisement
नताशा दलाल-वरुण धवन
  • 4/8

नताशा और वरुण की शादी 24 जनवरी 2021 को अलीबाग में एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. उनकी शादी के चर्चे और वेड‍िंग फोटोज कई दिनों तक इंटरनेट पर छाए रहे. 

नताशा दलाल-वरुण धवन
  • 5/8

नताशा वरुण की लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड हैं. दोनों लंबे समय से रिलेशनश‍िप में हैं, पर नताशा को लाइमलाइट नहीं पसंद है, इस वजह से शादी से पहले वरुण संग उनकी कम ही फोटोज देखने को मिली है. 

नताशा दलाल
  • 6/8

जहां वरुण बॉलीवुड एक्टर हैं, वहीं नताशा फैशन डिजाइनर हैं. नताशा दलाल लेबल नाम से उनका अपना डिजाइन हाउस है, जो कि ब्राइडल आउटफ‍िट्स के लिए पॉपुलर है.

नताशा दलाल-वरुण धवन
  • 7/8

शादी में भी नताशा ने अपना डिजाइन किया हुआ ऑफ-व्हाइट लहंगा पहना था. इस लहंगे में नताशा दलाल का ब्राइडल लुक लाजवाब था. 
 

नताशा दलाल
  • 8/8

शादी के बाद नताशा और वरुण के हनीमून प्लान्स को लेकर भी काफी खबरें थी. चर्चा थी कि दोनों हनीमून के लिए तुर्की जा सकते हैं. पर फिलहाल ऐसा होता कुछ नजर नहीं आ रहा है. 

फोटोज- Varun-Natasha Instagram Fanpage 

Advertisement
Advertisement