आखिरकार वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की रस्में पूरी हो गई हैं और अब दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं. वरुण धवन की शादी को लेकर फैंस के बीच पिछले कई दिनों से उत्साह था और आज सभी की खुशी का ठिकाना नहीं है.
शादी पूरी होने के बाद वरुण धवन और नताशा दलाल ने शादी में आए मेहमानों का मुंह मीठा करवाया है. इसके साथ ही वेडिंग वेन्यू के बाहर खड़े सभी लोगों और मीडिया कर्मियों के लिए भी नवविवाहित जोड़ी ने लड्डू भिजवाए हैं.
बताया जा रहा है कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी बिना किसी परेशानी के आराम से सभी रीती-रिवाजों के साथ पूरी हो गई है. इस शादी में दोनों के परिवार और दोस्तों ने खूब मस्ती की और सबकुछ कुशल-मंगल पूरा होने से सभी खुश हैं.
उम्मीद की जा रही है कि मीडिया को लड्डू खिलाने के बाद वरुण धवन अपनी दुल्हनिया संग पैपराजी के सामने आएंगे. सभी को उनकी शादी के बाद की पहली तस्वीर का इंतजार है. ऐसे में वरुण धवन की झलक पाने का इंतजार सभी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि सभी मेहमानों से मिलने के बाद वरुण मीडिया को दीदार करवाएंगे.
बता दें कि द मैंशन हाउस रिजॉर्ट के अंदर ही वरुण धवन की बारात निकली थी. यह कोई आम बारात नहीं थी, जिसमें दूल्हा घोड़ी पर आए. वरुण धवन अपनी दुल्हनिया को ले जाने के लिए Quad Bike पर आए. शादी में सलमान खान की फिल्म सलाम-ए-इश्क के गाने तेनु ले के मैं जावांगा पर वरुण ने एंट्री ली थी.
दोनों के आउटफिट्स की बात करें तो नताशा खुद फैशन डिजाइनर हैं और उन्होंने अपने शादी के लहंगे को खुद डिजाइन किया है. वहीं वरुण धवन, मनीष मल्होत्रा के बनाए ऑउटफिट में हैं.
शादी में आए मेहमानों की बात करें तो एक्ट्रेस जोआ मोरानी, डायरेक्टर करण जौहर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, डायरेक्टर कुणाल कोहली वरुण और नताशा की खुशियों में शामिल हुए हैं. इसके अलावा दोनों के परिवारवाले और करीबी रिश्तेदार भी शादी में मौजूद हैं. वरुण की शादी में मेन्यू में कॉन्टिनेंटल फूड और पंजाबी फूड मेहमानों को दिया जा रहा है.