बॉलीवुड में इस साल की सबसे बड़ी शादी का इंजतार जल्द ही खत्म होने वाला है. विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को सात जन्मों के बंधन में हमेशा के लिए बंधने वाले हैं. कपल ने अभी तक अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, पर शादी की तैयारियों ने इन खबरों को मजबूत आधार दे दिया है.
रिपोर्ट: Anita Britto
विक्की कौशल और कटरीना कैफ पिछले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. फिर कुछ समय पहले जब कपल की शादी की खबरें आई थीं, तब लोग हैरान रह गए थे. लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि विक्की और कटरीना की शादी होने वाली है. पर कहते हैं ना, जोड़ियां आसमान में बनती है. सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर दिव्या पंडित ने भी कटरीना और विक्की को जन्मों जन्म का साथी बताया है. दिव्या पंडित ने कहा कि विक्की और कटरीना दोनों 'कार्मिक सोलमेट' हैं. सरल भाषा में कहें तो दोनों कर्म के साथी हैं. टैरो कार्ड रीडर ने कपल की शादीशुदा जिंदगी का भी प्रीडिक्शन किया है.
दिव्या ने कार्ड्स देखकर बताया 'उनके बीच ऊर्जा बहुत ही अच्छी है. एक साल पहले मुझे नहीं लगता कि शादी के कोई प्लान्स थे या इसकी कोई पॉसिबिलिटी थी. उन्होंने अपने रिलेशनशिप पर वाकई बहुत काम किया है. ये एक पवित्र समय है जब पूरा ब्रह्मांड उनकी शादी करने की ओर इशारा कर रहा है. वे एक-दूसरे के साथ रहने के लिए बने हैं. वे सोलमेट हैं.'
दिव्या ने आगे कहा कि 9 दिसंबर शादी के लिए एक बहुत लकी दिन है. वे कहती हैं- '6 और 9 दिसंबर दोनों शादी के लिए बहुत शुभ दिन हैं. नंबर 6, वेनस का दिन है इसलिए यह दिन प्यार के लिए अच्छा है, और नंबर 9 को ब्रह्मांड ने लिखा है, खुद ऊपरवाले द्वारा लिखित है. ये बहुत लकी नंबर है और शादी के लिए सही तारीख, ये उनपर सूट करता है. '
दोनों सेलेब के प्रोफेशनल लाइफ पर दिव्या ने कहा 'विक्की कौशल और भी कामयाब होंगे और बहुत सारे प्रोजेक्ट्स करेंगे. कटरीना कैफ करियर में बैकसीट लेंगी और फैमिली पर ज्यादा फोकस करेंगी. वे अपने परिवार और फैमिली प्लानिंग पर ध्यान देंगी और कम फिल्में करेंगी. इस रिलेशनशिप में विक्की का आने वाला समय बहुत अच्छा है. कटरीना उसकी लेडी लक होंगी और उसकी जिंदगी में प्यार, परिवार, स्थिरता लाएंगी.'
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद कटरीना अपना सरनेम बदलना चाहती हैं. वे अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 में अपने नाम के साथ कौशल सरनेम जोड़ सकती हैं. नाम को लेकर इस बदलाव पर दिव्या पंडित ने कहा 'मुझे लगता है कटरीना कैफ ही उनके लिए प्रोफेशनली लकी नाम है. पर कौशल नाम जुड़ने से वे एक टिपिकल वाइफ बन जाएंगी. इससे वे अपने परिवार संग इमोशनली जुड़ेंगी. वे लाइमलाइट में रहेंगी पर ये विक्की के लिए ज्यादा लकी होगा.'
दिव्या पंडित ने कटरीना और विक्की की फैमिली प्लानिंग के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि कपल जल्द ही बच्चों के बारे में प्लान कर सकता है. 'डेढ़ साल के बाद उनके अपने बच्चे होंगे.'
टैरो कार्ड रीडर दिव्या पंडित की ये बातें कहां तक सही है, ये तो वक्त ही बताएगा, पर इतना अंदाजा तो पहले से भी था कि कटरीना अपनी पर्सनल लाइफ को काफी तवज्जो देती हैं.
कटरीना और विक्की कौशल, 9 दिसंबर को सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शादी करने वाले हैं. वे हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी करेंगे. शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी है. मेहमान भी वेन्यू पहुंच रहे हैं. अब बस देरी है तो दूल्हा-दुल्हन के रस्मों की.