scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कजिन सिस्टर की शादी में नजर आए विक्की कौशल, खूब किया एंजॉय, PHOTOS

विक्की कौशल
  • 1/10

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल मौजूदा समय में सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं. एक्टर कई सारी फिल्मों में नजर आएंगे और वे शूटिंग में भी मशगूल हैं. मगर इसके बावजूद एक्टर अपनी फैमिली लाइफ में भी शरीक होने से नहीं चूंकते. 

विक्की संग बहन
  • 2/10

एक्टर की कजिन सिस्टर डॉक्टर उपासना वोहरा ने हाल ही में शादी की. इस दौरान की कई सारी फोटोज भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन फोटोज में उनके साथ भाई विक्की कौशल भी नजर आ रहे हैं. 

हल्दी सेरेमनी में विक्की कौशल
  • 3/10

विक्की शादी की हर रस्म में पार्टिसिपेट कर रहे हैं और अपनी बहन के जीवन में आए इस बेहद खास और सुनहरे पलों के साक्षी बने हैं. बहन की शादी में मस्ती करते हुए एक्टर की कई सारी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 

Advertisement
शादी समारोह में विक्की कौशल
  • 4/10

हल्दी सेरेमनी हो, शादी का फंक्शन हो या फिर फ्री समय में परिवारवालों और करीबियों संग वक्त बिताना हो, विक्की इस ऑकेजनल फैमिली टाइम को खूब एंजॉय करते नजर आए. 

विक्की कौशल संग बहन उपासना
  • 5/10

विक्की कौशल इस दौरान फंक्शन के हिसाब से अलग-अलग आउटफिट में नजर आए. वे क्रिस्प शूट में नजर आए. विदाई वाले दिन भी बहन के साथ विक्की नजर आए. इस दौरान दोनों ही इमोशनल दिखे. 

विक्की कौशल
  • 6/10

बता दें कि विक्की कौशल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर अपनी पर्सनल लाइफ के एक्सपीरियंस फैंस संग शेयर करते हैं. एक्टर ने कुछ समय पहले ही गणपति बाप्पा की एक पेंटिंग बनाई थी. उनकी इस आर्ट को फैंस ने खूब पसंद भी किया था. 

विक्की कौशल
  • 7/10

एक्टर कोरोना काल में कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. एक्टर ने मुश्किल में इस वक्त को बिताया मगर ठीक होने के बाद एक पॉजिटिव फोटो शेयर कर फैंस को खुशखबरी सुनाई.

विक्की कौशल
  • 8/10

बता दें कि एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में अपने बॉलीवुड करियर के 9 साल पूरे कर लिए. एक्टर ने फिल्म लव सव ते चिकन खुराना से अपने करियर की शुरुआत की थी. हाल ही में उनकी फिल्म मसान ने भी रिलीज के 5 साल पूरे कर लिए थे.

विक्की कौशल
  • 9/10

फिलहाल एक्टर कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. वे सरदार उधम सिंह, द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा, तख्त, मिस्टर लेले और फील्ड मॉर्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक फिल्म का हिस्सा होंगे.
 

Advertisement
एंजॉय करते विक्की कौशल
  • 10/10

Photo credit- @doctorupasanavohra (https://www.instagram.com/doctorupasanavohra/)

@vickykaushal09

Advertisement
Advertisement