भले ही देशभर में कोरोना वायरस महामारी फैली हो लेकिन बॉलीवुड स्टार्स ने पूरी सावधानी के साथ त्योहारों को मनाने का तरीका ढूंढ निकाला है. इस साल क्रिसमस के मौके पर स्टार्स ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाया. ऐसे में कटरीना कैफ के घर भी पार्टी का आयोजन किया गया.
कटरीना कैफ हर साल अपने घर क्रिसमस पार्टी का आयोजन करती हैं. शुक्रवार रात बॉलीवुड सितारे क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए कटरीना कैफ ने घर पर पहुंचे. इस क्रिसमस पार्टी से कटरीना के कथित बॉयफ्रेंड और एक्टर विक्की कौशल और उनके भाई सनी कौशल को भी निकलते हुए देखा गया.
विक्की और कटरीना के अफेयर के चर्चे काफी समय से हो रहे हैं. दोनों को कभी साथ में स्पॉट नहीं किया गया, लेकिन विक्की कोई कई बार कटरीना के घर से निकलते हुए देखा गया है. क्रिसमस की पार्टी के समय भी कुछ ऐसा ही हुआ. विक्की को कटरीना के घर क्रिसमस सेलिब्रेट कर निकलते हुए देखा गया.
प्रोड्यूसर करण जौहर भी कटरीना कैफ की क्रिसमस पार्टी का हिस्सा बने. इस दौरान करण जौहर ने मीडिया को पूरी तरह से नजरअंदाज किया. करण पिछले काफी समय से लो प्रोफाइल रखे हुए हैं. उनकी झलक मिलना काफी बड़ी बात थी.
वैसे क्रिसमस के मौके पर कटरीना कैफ काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं. वहीं उनके मेहमान भी स्टाइलिश अंदाज में उनके घर पहुंचे थे. कटरीना कैफ की पार्टी में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा पहुंचे. सिद्धार्थ ने रेड कलर की टी-शर्ट पहनी थी, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे.
कटरीना की पार्टी में नेहा धूपिया और अंगद बेदी को भी स्पॉट किया गया. दोनों ने पैपराजी के लिए पोज किया. इस मौके पर अंगद ब्लू टी-शर्ट, जींस और पीच कलर की जैकेट में नजर आए. वहीं नेहा ने खूबसूरत जम्पसूट के रेड ब्लेजर पहना था.