scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

न्यूयॉर्क की सड़कों पर विक्की कौशल-कटरीना कैफ का स्ट्रीट वॉक, फेवरेट कैफे से शेयर कीं फोटोज

कटरीना-विक्की
  • 1/8

व‍िक्की कौशल अपने लवी-डवी फोटोज से फैंस को ट्रीट देने में कोई कमी नहीं रखते हैं. चाहे वो उनकी शादी की अनसीन फोटोज हो या हनीमून फोटोज. दोनों अक्सर सोशल मीड‍िया पर अपने रोमांट‍िक मोमेंट्स को फैंस के साथ शेयर करते हैं. इन दिनों कपल न्यूयॉर्क में एक-दूसरे के साथ क्वाल‍िटी टाइम बिता रहा है. उन्होंने यहां से कुछ बेहद खास फोटोज शेयर की हैं. 

कटरीना-विक्की
  • 2/8

कटरीना ने अपनी फेवरेट कैफे 'Bubby' से दो फोटोज शेयर की है. पत‍ि व‍िक्की के साथ कैफे में बैठे कटरीना की स्माइल उनकी खुशी को बयां कर रही है. उन्होंने अपनी पसंदीदा डिश की फोटो भी शेयर कर फैंस को लुभाया है. वहीं विक्की कौशल ने पत्नी के साथ स्ट्रीट क्रॉस करते हुए एक रैंडम क्ल‍िक शेयर की है. 

कटरीना
  • 3/8

आते हैं कटरीना के लुक पर, तो उन्होंने ग्रीन ओवरसाइज शर्ट, ब्लू डेन‍िम के साथ फर जैकेट पहनी है. वहीं विक्की ने व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू डेन‍िम और डेन‍िम जैकेट और कैप के साथ कैजुअल लुक कैरी किया है. 

Advertisement
कटरीना-विक्की
  • 4/8

विक्की ने इसे शेयर कर लिखा- 'शुगर रश'. अब इतनी खूबसूरत तस्वीरों पर भला दिल कैसे ना आए. सेलेब्स और यूजर्स ने हार्ट इमोजी के साथ कपल को कॉम्प्लीमेंट किया है. किसी ने उन्हें क्यूट तो किसी ने उन्हें ब्यूटीफुल कपल कहा है. 

कटरीना-विक्की
  • 5/8

कटरीना ने इससे पहले अपनी मां और सास के साथ फोटोज शेयर किए थे. मां के साथ कटरीना की बॉन्ड‍िंग तो सभी जानते हैं, पर सास के साथ भी कटरीना काफी क्लोज हैं. इस फोटो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं, कटरीना अपने पत‍ि और सास-ससुर के साथ न्यूयॉर्क में वक्त ब‍िता रही हैं. 

विक्की
  • 6/8

इन तस्वीरों से पहले विक्की ने अपनी वेड‍िंग डे की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की थी. शादी के दिन बारात‍ियों के डांस की एक झलक उनकी फोटो में देखी जा सकती है. इसमें व‍िक्की की मां बेटे की शादी पर खुशी से नाचती नजर आईं. 

कटरीना-विक्की
  • 7/8

दूसरी फोटो में विक्की की मां बेटे को गाल पर चूमते दिखीं. तीसरी तस्वीर में व‍िक्की और कटरीना, एक्ट्रेस की मां का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. उनके वेड‍िंग फेस्ट‍िव‍िटीज की ये पिक्चर्स फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 
 

कटरीना अपनी मां के साथ
  • 8/8

Photos: @katrinakaif_official & @vickykaushal_official

Advertisement
Advertisement