scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: वेडिंग डेट पर नहीं चली Vicky Kaushal की मर्जी, Katrina Kaif के फैसले के आगे झुके!

कटरीना कैफ
  • 1/8

बॉलीवुड गलियारों में कटरीना कैफ और विक्की कौशल का बैंड बाजा बारात टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. उनकी शादी की डिटेल्स मीडिया की हेडलाइन बनी हुई है. दोनों की दिसंबर वेडिंग को लेकर कई सारे इनपुट सामने आए हैं. फिल्मी प्रपोजल से लेकर दिवाली में हुए रोका सेरेमनी तक, विक्की-कटरीना की शादी से जुड़ी हर अपडेट पर फैंस नजरें टिकाए हुए हैं.
 

विक्की कौशल
  • 2/8

अभी तक सामने आई खबरों के अनुसार, दोनों दिसंबर में राजस्थान के शाही किले में आलीशान वेडिंग करने वाले हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्की कटरीना की शादी की दो डेट्स निकली थीं. पहली थी 7-9 दिसंबर और दूसरी डेट मई 2022 थी. विक्की चाहते थे कि वे मई में शादी करें. पर वो कटरीना थीं जो दिसंबर वेडिंग के अपने फैसले को लेकर टस से मस नहीं हुईं. 
 

कटरीना कैफ
  • 3/8

 
बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, विक्की चाहते थे कि मई में शादी हो. ताकि वे अपने शूटिंग शेड्यूल को अच्छे से मैनेज कर पाएं और उन्हें मैरिटल लाइफ एंजॉय करने के लिए थोड़ा निकाल पाए. अगर मई में शादी होती तो कटरीना को टाइगर 3 की शूटिंग खत्म करने का वक्त मिल जाता. लेकिन कटरीना दिसंबर में शादी करने के फैसले पर अडिग रहीं. 
 

Advertisement
कटरीना कैफ
  • 4/8

सूत्र बताते हैं कि कटरीना जानती थीं कि वे कैसी शादी चाहती हैं. उन्हें क्या पहनना है, कैसा वैन्यू चाहिए. वो पूरी तैयारी के साथ थीं. राजस्थान में मई में शादी करना मुश्किल हो जाता. उस वक्त वहां का तापमान काफी गर्म रहता.
 

कटरीना कैफ, विक्की कौशल
  • 5/8


ऐसी सिचुएशन मे राजस्थान में शाही तरीके से इंडोर वेडिंग हो सकती थी. लेकिन कटरीना को ये आइडिया पसंद नहीं आया. वे लैविश आउटडोर वेडिंग चाहती थीं. जहां पर पूरे दिन शादी की रस्में चलती रहें. कटरीना को इन वजहों से दिसंबर वेडिंग परफेक्ट लगी.
 

कटरीना कैफ
  • 6/8


कटरीना और विक्की का रोका हो चुका है. खबरें हैं कि कटरीना और विक्की का रोका डायरेक्टर कबीर खान के घर पर हुआ. ये इंटीमेट सेरेमनी थी. जहां पर विक्की और कटरीना के परिवारवाले ही शामिल हुए थे. रोका सेरेमनी में कटरीना ने लहंगा पहना था. 

कटरीना कैफ, विक्की कौशल
  • 7/8

शादी से पहले कटरीना और विक्की ने अपने नए आशियाने को तलाश लिया है. चर्चा है दोनों विरुष्का के पड़ोसी बनेंगे. उन्होंने जुहू स्थित राजमहल में लग्जरी अपार्टमेंट किराए पर लिया है. इस घर के लिए वे 1 महीने का 8 लाख किराया देंगे.
 

कटरीना कैफ, विक्की कौशल
  • 8/8


कटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो दिवाली वीक में उनकी मचअवेटेड फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हुई है. फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय कुमार हैं. मूवी को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. कटरीना की अपकमिंग फिल्मों में टाइगर 3, जी ले जरा शामिल हैं. 
 

PHOTOS: Katrina Kaif, Vicky Kaushal instagram/fanclub

Advertisement
Advertisement