scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

विद्या बालन ने फ्लॉन्ट की 1.5 लाख की साड़ी, स्पेशल है इस पर बना प्रिंट, फोटोज हुईं वायरल

विद्या बालन
  • 1/8

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' रिलीज हुई है. फिल्म को काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. विद्या बालन लगातार इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त थीं. इन्होंने ज्यादातर साड़ियां पहनी. 

विद्या बालन
  • 2/8

विद्या को पारंपरिक आउटफिट पहनना काफी पसंद है. फिल्म 'शेरनी' की थीम पर आधारित विद्या ने एक पर्पल और लाइट ग्रीन साड़ी पहनी थी. इस पर शेरनी प्रिंट था. लोटस ऐब्स्ट्रैक्ट डिजाइन बना था. 

विद्या बालन
  • 3/8

विद्या ने जो यह साड़ी पहनी थी वह तोरानी नामक ब्रैंड द्वारा बनाई गई है. यह नायलॉन और सैटिन कपड़े में थी. साथ ही जरी का बॉर्डर बना था. पूरी साड़ी पर टाइगर प्रिंट था. 

Advertisement
विद्या बालन
  • 4/8

इसके साथ एक्ट्रेस ने प्लंज नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया था. साथ ही गोल्ड ईयररिंग्स पहने थे. महरून लिप्स्टिक, स्मोकी आई मेकअप और हल्के मेकअप के साथ विद्या का लुक कम्प्लीट लग रहा था. 

विद्या बालन
  • 5/8

इस साड़ी का नाम था 'द रंग रानी गुरीना'. इसकी कीमत एक लाख 45 हजार रुपये है. तोरानी की बेवसाइट पर यह साड़ी मॉडल पहने नजर आ रही हैं. 

विद्या बालन
  • 6/8

बता दें कि विद्या बालन के पास अच्छा-खासा साड़ी कलेक्शन है. विद्या बालन ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कई चैनल्स को इंटरव्यूज दिए. इनमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की. 

विद्या बालन
  • 7/8

विद्या ने कई सारे सवालों के जवाब दिए. विद्या ने बताया कि इटली उनका फेवरेट वेकेशन स्पॉट है. इसके अलावा उन्हें चाय से ज्यादा कॉफी पसंद है. पसंदीदा कलर रेड, पसंदीदा मूवी गोलमाल (1979), फेवरेट टाइम पास किताब पढ़ना है.

विद्या बालन
  • 8/8

विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी' को लेकर काफी बज बना हुआ है. इस फिल्म में विद्या ने फॉरेस्ट ऑफ‍िसर का रोल प्ले किया है. अमित मसूरकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 18 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. 

Advertisement
Advertisement