scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

26 हजार की ब्लैक कांजीवरम साड़ी में विद्या बालन का लुक हिट, देखें फोटोज

विद्या बालन
  • 1/7

विद्या बालन बॉलीवुड की कुछ बढ़िया अदाकारों में से एक हैं. उन्होंने कहानी, डर्टी पिक्चर संग अन्य कई बॉलीवुड फिल्मों से अपने एक्टिंग टैलेंट का प्रदर्शन किया है. इसके अलावा विद्या को उनके अलग फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है. जहां अन्य अदाकारें हमें हाई स्लिट ड्रेस और बिकिनी गोल्स दे रही हैं, वही विद्या बालन इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फैन्स को बेहद फैशनेबल साड़ी गोल्स दिए हैं.

विद्या बालन
  • 2/7

अब एक बार फिर विद्या बेहद खूबसूरत साड़ी पहने नजर आई हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की सिल्क की सुंदर कांजीवरम साड़ी पहने हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस साड़ी में ब्लैक के साथ-साथ मल्टी-कलर के ब्लॉक प्रिंट और पैटर्न बने हैं. इस साड़ी को उन्होंने डीप पर्पल कलर के ब्लाउज के साथ मैच किया है. 

विद्या बालन
  • 3/7

मिनिमल मेकअप के साथ विद्या बालन ने ट्रेडिशनल गोल्ड एअर्रिंग्स को भी पहना है. बता दें कि यह साड़ी मुहुर्त नाम के लेबल की है. मुहूर्त की वेबसाइट के हिसाब से इस साड़ी की कीमत 25,950 रुपये है. कहना होगा कि विद्या की यह साड़ी  जबरदस्त है और उनका बैग भी काफी क्यूट है.

Advertisement
विद्या बालन
  • 4/7

विद्या बालन अक्सर अपने साड़ी पहने करवाए फोटोशूट्स को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनका अंदाज एकदम जुदा है और उनकी साड़ियों का कलेक्शन देखने लायक है. विद्या की साड़ी को हर साड़ी लवर अपना बनना चाहता है. 

विद्या बालन
  • 5/7

विद्या के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें पिछली बार अमेजन प्राइम की फिल्म शकुंतला देवी में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने भारत की ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी का किरदार निभाया था. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले थे. 

विद्या बालन
  • 6/7

विद्या के फैन्स के लिए हाल ही में खुशखबरी आई है. उनकी शॉर्ट फिल्म नटखट को ऑस्कर 2021 में एंटी मिल गई है. यह फिल्म सोनू नाम के एक बच्चे पर आधारित थी, जिसकी मां उसे महिलाओं का सम्मान करने की शिखा देती हैं.

विद्या बालन
  • 7/7

महज 33 मिनट की ये शॉर्ट फिल्म बताती है कि घर ही वो जगह है जहां हम उन मूल्यों को सीखते हैं जो हमें सही मायने में आकार देते हैं. ये एक ऐसी कहानी है जिसमें मां का किरदार निभा रही विद्या बालन का ध्यान अपने बेटे सोनू (सानिका पटेल) पर जाता है कि किस तरह वो भी अपने परिवार के पुरुषों की तरह ही दूसरे महिलाओं के प्रति दुराचार और अपमान की भावना रखता है. 

Photos- @balanvidya/Instagram

Advertisement
Advertisement