scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

एकला चलो रे... विद्या बालन की साड़ी के पल्लू-बॉर्डर पर लिखे टैगोर के बोल, कीमत करेगी हैरान

 विद्या बालन
  • 1/9


साड़ियों के लिए एक्ट्रेस विद्या बालन का लगाव किसी से छिपा नहीं है. विद्या बालन का साड़ी कलेक्शन बेहद खास होता है क्योंकि उनकी ज्यादातर साड़ियों से एक खास फीचर जुड़ा होता है. अब विद्या की एकला चोलो रे साड़ी की फैशन गलियारों में जबरदस्त चर्चा है.
 

 विद्या बालन
  • 2/9


इस साड़ी के फोटोशूट की तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की हैं. ये साड़ी पहनकर एक्ट्रेस ने रबींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी है. ये साड़ी Forsarees ब्रांड के बेहतरीन कलेक्शन में से एक है. जिसकी कीमत सिर्फ 2700 रुपये है.

 विद्या बालन
  • 3/9

इस खूबसूरत साड़ी में विद्या ने इंस्टा पर अपनी गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं. साड़ी के बॉर्डर और पल्लू में पॉपुलर बंगाली सॉन्ग के लिरिक्स लिखे गए हैं. जो इस तरह हैं... Jodi Tor Dak Shune Keu Na Aashe Tobe Ekla Cholo Re, ये बंगाली देशभक्ति गीत है जिसे रबींद्रनाथ टैगोर ने साल 1905 में लिखा था. 

Advertisement
 विद्या बालन
  • 4/9


इस मरुन और ब्लैक कलर की साड़ी में विद्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं. विद्या ने इस साड़ी को ब्लैक ब्लाउज के साथ टीमअप किया है. जिसे सुबर्णा राय चौधरी ने डिजाइन किया है. 

 विद्या बालन
  • 5/9

इस खूबसूरत साड़ी को परफेक्ट लुक देते हुए विद्या बालन ने सिल्वर ईयरिंग्स, बैंग्लस पहने हैं. मिनिमल मेकअप, आंखों में काजल, न्यूड लिपस्टिक, ब्लैक बिंदी के साथ विद्या बालन ने हेयर बन बना रखा है.

 विद्या बालन
  • 6/9


अगर आप भी चाहे तो विद्या बालन की तरह इस लुक को कैरी कर सकते हैं. साड़ी की कीमत भी ज्यादा नहीं है. ऐसे में हर कोई विद्या बालन का ये खूबसूरत अंदाज क्रिएट कर सकता है. विद्या बालन की ये तस्वीरें फैंस के बीच वायरल हो रही हैं.
 

 विद्या बालन
  • 7/9

खास बात ये है कि एकला चोलो रे का रीवैम्प वर्जन विद्या की फिल्म कहानी में दिखा था. जहां पर ये गाना विद्या बालन पर ही फिल्माया गया था. इसे विशाल शेखर ने कंपोज किया था और आवाज दी थी अमिताभ बच्चन ने.

 विद्या बालन
  • 8/9

विद्या बालन ने इससे पहले अपनी फिल्म शेरनी को प्रमोट करते हुए खास साड़ी पहनी थी. जहां उनकी साड़ी के पल्लू पर टाइगर प्रिंट बना हुआ था. विद्या बालन अपने इंस्टा पर साड़ी में फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
 

 विद्या बालन
  • 9/9

वर्कफ्रंट पर विद्या बालन को फिल्म शेरनी में देखा गया था. ये मूवी अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी. फिल्म को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था. विद्या बालन की कई और फिल्में पाइपलाइन में हैं. 


PHOTOS: Vidya Balan Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement