बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन फिल्मों के अलावा अपने लुक्स की वजह से भी लाइमलाइट में रहती हैं. जब इंडियन और वेस्टर्न में से कोई एक चुनने की बात आती है तो विद्या को इंडियन अटायर ज्यादा पसंद आता है. साड़ी पहनने की वो शौकीन हैं, तभी ज्यादातर इवेंट्स में वे साड़ी में नजर आती हैं.
विद्या अपने इंडियन लुक्स की वजह से भी साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर साड़ी पहने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें विद्या गॉर्जियस लग रही हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए विद्या ने लिखा-मूड, ऑल डे, एवरीडे. विद्या की इस फोटो को देख फैंस उनके लिए ब्यूटीफुल, स्टनिंग जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. कई यूजर्स न फायर और हार्ट इमोजी बनाए हैं. विद्या की इन फोटोज पर 1 घंटे में 18 हजार से ज्यादा लाइक्स आए हैं.
विद्या की फिल्म शेरनी रिलीज होने वाली है. इस साड़ी में बने टाइगर फेस प्रिंट के जरिए विद्या ने अपनी फिल्म का भी प्रमोशन किया है. प्रमोशन का ये यूनीक अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है. जहां प्रमोशन और स्टाइल दोनों ही सुर्खियां बटोरते दिख रहे हैं.
विद्या ने हेयर बन बना रखा है. उनकी ये मल्टीकलर प्रिंटेड साड़ी अपने पल्लू की वजह से काफी हाईलाइट हो रही है. पल्लू में टाइगर प्रिंट बना हुआ है. ये डिजाइन एक्ट्रेस की साड़ी के साथ साथ उनके ट्रैडिशनल लुक को भी कॉम्पलिमेंट कर रहा है.
विद्या ने साड़ी पहने कई सारे कैंडिड पोज दिए हैं. विद्या ने अपने लुक को सिंपल रखा है. मिनिमम मेकअप, लाइट ईयरिंग्स के अलावा विद्या ने कोई एक्सेसरीज कैरी नहीं की हैं. इस खूबसूरत साड़ी में विद्या ग्रेसफुल लग रही हैं.
विद्या बालन अपने इंस्टा अकाउंट पर फोटोशूट की तस्वीरें साझा करती रहती हैं. उनकी ज्यादातर तस्वीरें इंडियन लुक में देखने को मिलेंगी. विद्या बालन को कभी उनके ड्रेसिंग सेंस पर ट्रोल किया जाता था. विद्या को उनके बढ़े वजन पर भी आलोचना झेलनी पड़ी है.