scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन है विद्युत जामवाल संग नजर आने वाली एक्ट्रेस रुक्मिणी मैत्रा, दीपिका-कृति सेनन से भी लंबी है हाइट!

रुक्मिणी मैत्रा
  • 1/9

बॉलीवुड इंडस्ट्री में विद्युत जामवाल को उनके जबरदस्त एक्शन के लिए जाना जाता है. अपने अंदाज से उन्होंने फैंस को दीवाना बनाया है और यूथ के बीच उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में एक्टर की फिल्म सनक का ट्रेलर रिलीज हुआ. फिल्म में उनके अपोजिट रुक्मिणी मैत्रा नजर आएंगी. 
 

रुक्मिणी मैत्रा
  • 2/9

रुक्मिणी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक नया नाम हैं. एक्ट्रेस का जन्म कोलकाता में हुआ था और 13 साल की उम्र से ही वे मॉडलिंग की दुनिया में हैं. वे कुछ बंगाली प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रह चुकी हैं.  

रुक्मिणी मैत्रा
  • 3/9

विज्ञापन की दुनिया में वे जाना-माना नाम रही हैं. वे रिलायंस, वोडाफोन, सनसिल्क, टाटा टी, फैमीना, रॉयल स्टैग, भीमा ज्वैलर्स, फीयामा डी विल्स और इमामी जैसे ब्रैंड्स का हिस्सा रही हैं. 

Advertisement
रुक्मिणी मैत्रा
  • 4/9

साल 2017 में चैंप फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा वे कॉकपिट, कबीर, किडनैप और पासवर्ड जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वे कुछ बंगाली रियलिटी शोज में भी गेस्ट के तौर पर नजर आई हैं.

रुक्मिणी मैत्रा
  • 5/9

रुक्मिणी मैत्रा अपनी हाइट को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस की हाइट बॉलीवुड इंडस्ट्री की दीपिका पादुकोण और कृति सेनन से भी ज्यादा है. ये अपने आप में यूनिक बात है. 

रुक्मिणी मैत्रा
  • 6/9

औसतन बॉलीवुड में ज्यादा लंबी एक्ट्रेस का चलन नहीं रहा है. दीपिका पादुकोण ने आकर ये स्टीरियोटाइप तोड़ा. उनकी हाइट तो बॉलीवुड पर राज करने वाले खान्स यानि शाहरुख सलमान और आमिर से भी लंबी है. दीपिका की हाइट 174 सेंटिमीटर यानी की 5 फिट 9 इंच है. वहीं रुक्मिणी उनसे भी काफी लंबी हैं. 

रुक्मिणी मैत्रा
  • 7/9

रिपोर्ट्स की मानें तो रुक्मिणी की हाइट 180 सेंटिमीटर है. अब आप खुद ही समझ लीजिए कि इंडस्ट्री में इस हाइट की एक्ट्रेस तो दूर एक्टर्स भी बहुत कम ही हैं.

सनक मूवी
  • 8/9

सनक फिल्म की बात करें तो ये एक एक्शन फिल्म है और इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. फिल्म 15 अक्टूबर, 2021 को रिलीज की जाएगी. फिल्म में चंदन रॉय और नेहा धूपिया भी अहम रोल में नजर आएंगे. 

रुक्मिणी मैत्रा
  • 9/9


फोटो क्रेडिट- @rukminimaitra

Advertisement
Advertisement
Advertisement