scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अमीषा पटेल-सुष्मिता सेन संग जुड़ा विक्रम भट्ट का नाम, ऐसी रही है लव लाइफ

विक्रम भट्ट
  • 1/10

दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट अपनी कमाल की स्क्रीनराइटिंग और डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं. विक्रम बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि दर्द और मोहब्बत के एहसास को किस तरह पर्दे पर दिखाया जाना है. 27 जनवरी को विक्रम अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. बता दें कि विक्रम ने अपने काम के दम पर जितनी पॉपुलैरिटी हासिल की ही उतना ही वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं.

विक्रम भट्ट
  • 2/10

लव लाइफ की बात करें तो विक्रम भट्ट का नाम अमीशा पटेल से लेकर सुष्मिता सेन तक जुड़ता रहा है. तो चलिए जानते हैं कि क्या था ये पूरा किस्सा और क्यों इन एक्ट्रेसेज के नाम विक्रम से जुड़ते रहे.

विक्रम भट्ट
  • 3/10

विक्रम भट्ट की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने तकरीबन 10 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अपने बचपन की दोस्त आदिति भट्ट से शादी की थी. दोनों ने एक छोटे से फंक्शन में शादी की थी और दोनों की एक बेटी भी हुई जिसका नाम दोनों ने कृष्णा रखा.

Advertisement
विक्रम भट्ट
  • 4/10

हालांकि शादी के महज 2 साल बाद ऐसी खबरें आने लगीं कि अदिति विक्रम के परिवार के लोगों को सम्मान नहीं दे रही हैं और तब उनकी बेटी कृष्णा ही इस शादी को बचाए रखने के लिए इकलौती वजह बन गई.

सुष्मिता सेन
  • 5/10

हालांकि, इसी दौरान उनकी सुष्मिता सेन से नजदीकियों की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. दोनों साथ में यूएस ट्रिप पर भी गए थे जिसके बाद अदिति ने अलग होने का फैसला कर लिया. दोनों ने तलाक लिया जिसके बाद मीडिया में दोनों ने एक दूसरे के बारे में कई तरह की बातें कहीं.

विक्रम भट्ट
  • 6/10

एक इंटरव्यू में विक्रम ने कहा कि वह एक सिंगल चाइल्ड के तौर पर पले-बड़े हैं और अपनी खुद की दुनिया में जिए हैं. शायद उनके रिश्ते के नाकाम होने के पीछे वजह ये है कि वह एक अच्छे पिता या बॉयफ्रेंड नहीं हैं.

सुष्मिता सेन
  • 7/10

विक्रम को एक तरफ जहां अपनी बेटी और पत्नी से दूर होना पड़ा था वहीं उनका सुष्मिता से रिश्ता भी बहुत ज्यादा नहीं चला. इस रिश्ते को टूटने के पीछे विक्रम ने उम्र और नासमझी को जिम्मेदार ठहराया.

अमीशा पटेल
  • 8/10

विक्रम ने धीरे-धीरे वापस खुद को काम पर फोकस किया और खुद की जिंदगी से प्रेरित होकर एक फिल्म बनाने का फैसला किया. अनकही नाम की इस फिल्म में विक्रम में अमीशा पटेल को लीड रोल में कास्ट किया.

अमीशा पटेल
  • 9/10

शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों जल्द ही एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आ गए. दोनों पांच साल तक एक दूसरे के साथ रहे और खुलकर अपने रिश्ते पर बातें कीं लेकिन फिर दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.

Advertisement
विक्रम भट्ट
  • 10/10

विक्रम ने इस ब्रेकअप के बारे में कहा कि हमें नहीं लगता है कि हमने कभी भी एक दूसरे से प्यार किया. अमीशा निजी जिंदगी में अपनी तरह की दिक्कतों से जूझ रही थी और मैं अपनी तरह की. हमने एक दूसरे को बस सहारा दिया.

Advertisement
Advertisement