scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

विनोद खन्ना सहित ये स्टार्स रहे हैं आध्यात्मिक गुरुओं के फॉलोअर

कंगना रनौत
  • 1/7

बॉलीवुड और आध्यात्म का रिश्ता काफी पुराना रहा है. कई ऐसे बॉलीवुड स्टार्स हैं जिन्होंने समय के साथ कैमरा की चकाचौंध को छोड़ अपने आप को और जिंदगी के सार को पाने और समझने के लिए आध्यत्म का सहारा लिया. वहीं कई ऐसे हैं, जो आज भी गुरुओं को फॉलो कर रहे हैं. हम आपको ऐसे स्टार्स के बारे में बात रहे हैं. 

कंगना रनौत: हाल ही में कंगना रनौत ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव के सपोर्ट में ट्वीट किए. सद्गुरु, भगवान कृष्ण को लेकर कही अपनी एक वीडियो की वजह से ट्रोल हो रहे हैं. ऐसे में कंगना ने उनका सपोर्ट करते हुए ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है. इससे पहले भी कंगना रनौत, सद्गुरु के सपोर्ट में खड़ी रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने सद्गुरु के साथ वीडियो भी बनाया था. 

विनोद खन्ना
  • 2/7

विनोद खन्ना: बीते जमाने के सुपरस्टार रहे एक्टर विनोद खन्ना को बॉलीवुड छोड़ आध्यात्म का रास्ता अपनाने के लिए जाना जाता था. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और अपने परिवार को छोड़ ओशो की शरण में जाने का फैसला किया था. ओशो के आश्रम में विनोद काफी समय तक रहे थे. हालांकि इसकी वजह से उनका फिल्मी करियर और पारिवारिक रिश्ते जरूर खराब हो गए थे. 

शाहिद कपूर
  • 3/7

शाहिद कपूर: शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत के परिवार राधा स्वामी सत्संग का हिस्सा हैं. इतना ही नहीं सत्संग में ही शाहिद और मीरा के माता-पिता की मुलाकात हुई थी, जिसमें बॉलीवुड कपल की शादी पक्की की गई. बाद में दोनों ने यही एक दूसरे से शादी भी की थी. 

Advertisement
ऋतिक रोशन
  • 4/7

ऋतिक रोशन: ऋतिक रोशन एक समय पर Oneness University में विश्वास करते थे. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कई बार बताया है कि वह Oneness University की वजह से जिंदगी में काफी शांत और खुश हुए हैं. 

संजय दत्त
  • 5/7

संजय दत्त: संजय दत्त ने साल 2017 में श्री श्री रवि शंकर से मुलाकात की थी. ये मुलाकात इसलिए हुई थी क्योंकि दोनों साथ में मिलकर ड्रग रिहैब सेंटर खोलने की प्लानिंग कर रहे थे. रविशंकर और संजय की मुलाकात पहली बार पुणे के जेल में हुई थी, जब रविशंकर वहां योग पर आधारित आध्यात्मिक मंडली के लिए गए थे और संजय 1993 के अपने ब्लास्ट मामले की सजा काट रहे थे. रविशंकर की मंडली में सीख लेने वाले 300 लोगों में से एक संजय दत्त भी थे. 

मनोज तिवारी
  • 6/7

मनोज तिवारी: राधे मां को कई आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी फॉलो करते आए हैं. राधे मां के साथ मनोज तिवारी की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसके बाद वह विवादों में आ गए थे. माना गया था कि तिवारी, धर्म गुरु के भक्त हैं. 

सुभाष घई
  • 7/7

सुभाष घई: मनोज तिवारी की ही तरह डायरेक्टर सुभाष घई की फोटो भी राधे मां के साथ वायरल हुई थी. वह राधे मां को गोद में उठाए नजर आए थे. राधे मां अपनी बातों को लेकर विवादों में थीं और फोटो सामने आने के बाद सुभाष भी विवादों का हिस्सा बन गए थे.

Advertisement
Advertisement