scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Fashion Trends 2021: यामी के झुमके, आलिया का लहंगा, दीपिका-कटरीना के इन लुक्स ने बनाया नया ट्रेंड

यामी गौतम
  • 1/10

हर साल बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने फैशन स्टाइल के साथ एक्सपेरीमेंट करती हैं. इसके बाद वही स्टाइल साल का नया ट्रेंड बन जाता है. इस साल भी कुछ ऐसा ही था. चलिये देखते हैं कि 2021 में किस एक्ट्रेस का कौन सा स्टाइल ट्रेंड में रहा. 

यामी गौतम
  • 2/10

2021 में यामी गौतम के देजाहूर झुमके काफी चर्चा में रहे. ये झुमके उन्होंने अपनी वेडिंग पर पहने थे. इसके बाद वो कई मौकों पर इसी कश्मीरी पारंपरिक ज्वैलरी में नजर आईं. यामी गौतम के इस लुक ने सबका ध्यान खींचा. देजाहूर झुमके में एक छोटे से पेंडेंट के साथ लंबी चेन लगी होती है, जो इन झुमकों को आकर्षक बनाती है.

कटरीना कैफ
  • 3/10

इस साल टाई-डाई प्रिंटेड आउटफिट सेलेब्स के फेवरेट रहे. कटरीना कैफ की टाई-डाई प्रिंटेड ड्रेस को लोगों ने खूब पसंद किया था. सूर्यवंशी के प्रमोशन के दौरान कटरीना कैफ इसी आउटफिट में नजर आईं थीं. ब्लू कलर की टाई-डाई प्रिंटेड ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं.

Advertisement
कियारा अडवाणी
  • 4/10

कटरीना कैफ के अलावा कियारा अडवाणी को भी Tie-dye प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में देखा गया था. एक फोटोशूट के दौरान कियारा अडवाणी ने ब्लू कलर का Tie-Dye आउटफिट पहन कर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 
 

सोनम कपूर
  • 5/10

सोनम कपूर अपने फैशन स्टाइल के लिये जानी जाती हैं. 2021 में सोनम कपूर ने बैगी शर्ट और हुडी को अपना स्टाइल बनाया. सोनम के किलर लुक ने उनके फैंस का जीत लिया था. 

अनुष्का शर्मा
  • 6/10

इस साल मॉम जींस लुक भी काफी चर्चा में रहा. अनुष्का शर्मा कई जगहों पर मॉम जींस लुक में स्पॉट की गईं. जिसमें वो काफी कंफर्टेबल और प्यारी दिख रहीं थीं. 

दीपिका पादुकोण
  • 7/10

2021 में दीपिका पादुकोण ने भी मॉम जींस पहन खूब जलवे बिखरे. ग्रेल कलर की जींस के साथ दीपिका ने ब्लैक शीर टॉप कैरी हुआ था. दीपिका का ये लुक काफी स्टाइलिश था.

जाह्नवी कपूर
  • 8/10

बहन की तरह जाह्नवी कपूर को भी बैगी हुडी पहन कर रॉक करते देखा गया था. इस साल  जाह्नवी कपूर इंडियन से लेकर वेस्टर्न लुक तक के लिये खबरों में छाई रहीं. 

आलिया भट्ट
  • 9/10

2021 में पर्पल कलर बहुत सी एक्ट्रेसेस का फेवरेट रहा. आलिया भट्ट को पर्पल लहंगे में देख कर उन पर से नजरें हटाना काफी मुश्किल रहा. 

Advertisement
सारा अली खान
  • 10/10

सारा अली खान अपने एथनिक लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. इस साल भी सारा के एथनिक लुक ने लड़कियों को Fashion Goals दिये. सारा ने पूरे साल ऐसे सूट कैरी किये, जिन्हें आप किसी भी मौके पर कैरी कर सकती हैं. 

PHOTOS: Instagram

Advertisement
Advertisement