एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की तस्वीरों के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं. केवल यह सेलिब्रिटी कपल ही नहीं बल्कि उनकी बेटी वामिका की एक झलक के लिए भी फैंस तरस जाते हैं. अब विराट और अनुष्का की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वामिका कनेक्शन भी है और एक पिता के प्यार को भी देखा जा सकता है.
क्रिकेटर संजय पहल और कुशाल वाधवानी ने विराट और अनुष्का के साथ अपने फैनबॉय मोमेंट्स शेयर किए. इनमें अनुष्का येलो ड्रेस में जबकि विराट व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं.
जिस बात पर लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान गया, वो है विराट के कंधे पर वामिका का बर्प क्लोथ. वामिका के जन्म के बाद अनुष्का ने भी इंस्टाग्राम पर बर्प क्लोथ शेयर किया था.
फैंस वामिका के बर्प क्लोथ को देख काफी खुश हैं. लोगों ने विराट की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- डैडी ड्यूटीज, विराट के कंधे पर यह बर्प क्लोथ बहुत क्यूट लग रहा है. जिम्मेदार डैडी.
एक अन्य यूजर ने लिखा- 'विराट के कंधे पर बर्प क्लोथ. इस स्वीट फोटो के लिए धन्यवाद'. दूसरे यूजर्स ने भी #DaddyVirat, #DaddyVee, #PapaKohli जैसे टैग्स के साथ विराट की तारीफ की है.
विराट और अनुष्का के फैनपेज पर उनकी यह तस्वीर जमकर ट्रेंड हो रही है. फैंस अलग-अलग फैनपेज पर विराट और अनुष्का की तस्वीर देख खुश हैं और विराट की पापा इमेज को पसंद कर रहे हैं.
बात करें इस बर्प क्लोथ की, तो बेटी के जन्म के कुछ दिनों बाद अनुष्का ने बर्प क्लोथ की फोटो शेयर की थी. उन्होंने इसे अपने करेंट फेवरेट एक्सेसरी बताया था.