भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आजकल सातवें आसमान पर हैं. जब से उनके घर में नन्ही परी का जन्म हुआ है, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.
अब अनुष्का की डिलीवरी के दस दिन बाद वे बान्द्रा में स्पॉट किए गए. बताया गया कि वे अनुष्का को क्लिनिक लेकर गए थे. सोशल मीडिया पर उनकी उस विजिट की कई तस्वीरें वायरल रहीं.
वैसे तो विरुष्का की हर फोटो का ट्रेंड करना लाजिमी रहता है, लेकिन इस बार फैन्स थोड़े कन्फ्यूज्ड नजर आए और इस कन्फ्यूजन की वजह बने खुद विराट कोहली.
दरअसल वायरल फोटोज में विराट कोहली को दो चश्मों के साथ देखा जा सकता है. एक चश्मा तो उन्होंने आंखों पर लगा रखा है, वहीं दूसरा चश्मा उनकी शर्ट पर लटक रहा है.
अब एक साथ दो चश्मों को देख फैन्स के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं. कोई पूछ रहा है कि क्रिकेटर ने ऐसा लुक क्यों अपनाया है तो कोई जानना चाह रहा है कि इन दो चश्मों का रहस्य क्या है.
इस कन्फ्यूजन को खुद विराट ने तो दूर नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि एक चश्मा तो क्रिकेटर की नजर वाला है, वहीं दूसरा वे धूप से बचने के लिए पहनते हैं. इससे पहले भी विराट को ऐसे ही दो चश्मों के साथ देखा गया है.
मालूम हो कि इसी महीने की 11 तारीख को विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि वे पिता बन गए हैं. उनकी उस पोस्ट ने कुछ ही मिनट में सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था.
पोस्ट में लिखा था- हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं.
— Virat Kohli (@imVkohli) January 11, 2021
Photo Credit- Yogen Shah