scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन हैं विराट कोहली की एक्स गर्लफ्रेंड इजाबेल? सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल

इजाबेल
  • 1/10

क्रिकेटर विराट कोहली ने दिसंबर 2017 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी कर ली थी. शादी के बाद अब दोनों एक बेटी के पेरेंट्स हैं और हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. लेक‍िन अनुष्का संग सात फेरे लेने से पहले विराट के लव अफेयर के कई किस्से मशहूर थे. उनका नाम एक्ट्रेस Izabelle Leite के साथ भी जुड़ चुका है. आइए जानें कौन है इजाबेल. 

इजाबेल
  • 2/10

इजाबेल ब्राजीलियन एक्ट्रेस और मॉडल है. उन्होंने हिंदी फिल्मी इंडस्ट्री में भी अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरे हैं. इजाबेल ने 2012 में फिल्म तलाश से एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. हालांकि इसमें छोटी सी भूमिका के कारण उन्हें नोट‍िस नहीं किया गया. 

इजाबेल
  • 3/10

2013 में फिल्म सिक्सटीन और फिर 2014 में इजाबेल फिल्म पुरानी जीन्स में नजर आईं. ये दोनों फिल्में भी चली नहीं लेक‍िन पुरानी जीन्स के गाने जरूर फेमस हो गए. इजाबेल को लैक्मे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, प्रॉक्टर एंड गैंबल समेत कई ऐड्स में भी देखा जा चुका है. 

Advertisement
इजाबेल
  • 4/10

इजाबेल ने इसके बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख किया. उन्होंने तेलुगू मूवी नरेंद्र, मिस्टर मजनू और वर्ल्ड फेमस लवर में काम किया है. वर्ल्ड फेमस लवर में इजाबेल विजय देवरकोंडा के अपोजिट नजर आई थीं. 
 

इजाबेल
  • 5/10

इजाबेल और विराट के अफेयर को लेकर एक समय काफी चर्चा थी. दोनों ने 2012 से 2014 तक एक-दूसरे को डेट किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इजाबेल और विराट की मुलाकात एक बिजनेसमैन की पार्टी में हुई थी. दो साल डेट करने के बाद दोनों अलग हो गए थे. 

विराट कोहली
  • 6/10

डेट‍िंग के वक्त दोनों ने कभी अपने रिश्ते को सार्वजन‍िक नहीं किया था. हालांकि ब्रेकअप के बाद इजाबेल ने इंटरव्यू में विराट संग अपने रिश्ते को कुबूल किया था. उन्होंने कहा- 'हां हम दो साल तक रिलेशनश‍िप में थे. हमारा रिश्ता आपसी समझ से खत्म हुआ है.'
 

इजाबेल
  • 7/10

इससे पहले एक इंटरव्यू में इजाबेल ने कहा था कि विराट उनके पहले भारतीय दोस्त थे. एक्ट्रेस ने विराट की तारीफ में उन्हें एक काबिल इंसान बताया था. 

विराट-अनुष्का
  • 8/10

खैर, इजाबेल के अलावा भी विराट का नाम तमन्ना भाट‍िया और कन्नड़ एक्ट्रेस नाय‍िका संजना के साथ जोड़ा जा चुका है. हालांकि दोनों ही एक्ट्रेसेज ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए विराट को सिर्फ दोस्त बताया था. 

विराट-अनुष्का
  • 9/10

आज विराट अनुष्का के साथ अपने खूबसूरत पर‍िवार के साथ जिंदगी का हर पल एंजॉय कर रहे हैं. वहीं इजाबेल भी अपनी वर्क लाइफ में बिजी हैं. हाल ही में ईशान खान के साथ इजाबेल लिएट का म्यूज‍िक वीड‍ियो 'तुमसा नहीं' रिलीज हुआ है. 

Advertisement
इजाबेल
  • 10/10

Photos: @izabelleleite & @viratkohli_official 

Advertisement
Advertisement