scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बड़ा हो गया चिल्लर पार्टी का ये बच्चा Vishesh Tiwari, 'वेला' बनकर करेगा बॉलीवुड में एंट्री

विशेष तिवारी
  • 1/8

चाइल्ड आर्टिस्ट देखते-देखते कब बड़े हो जाते हैं पता ही नहीं चलता. अब चिल्लर पार्टी के सेकेंड हैंड उर्फ लक्ष्मण को ही देख लीजिए. लड़का अब बड़ा हो गया है और एक कॉमेडी फिल्म में भी नजर आने जा रहा है. 

विशेष तिवारी
  • 2/8

चिल्लर पार्टी फेम एक्टर विशेष तिवारी की नई फिल्म आने जा रही है. इस मूवी का नाम वेल्ले है. इसकी कास्ट काफी बड़ी है. फिल्म में अभय देओल हैं. साथ ही सनी देओल के बेटे करण देओल भी इस मूवी का हिस्सा हैं.

विशेष तिवारी
  • 3/8

सोशल मीडिया पर विशेष तिवारी काफी एक्टिव हैं और अपनी फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं. विशेष के साथ एक बात तो माननी पड़ेगी कि वे बड़े तो हो गए हैं. मगर उनके चेहरे में कोई बदलाव नहीं आया है. वही घुंगराले बाल और मासूमियत बरकरार है. 
 

Advertisement
विशेष तिवारी
  • 4/8

विशेष की फिल्म चिल्लर पार्टी साल 2011 में आई थी. इसके बाद वे फिल्म एक थी डायन में नजर आए थे. उनकी ये मूवी साल 2013 में रिलीज हुई थी, जिसमें इमरान हाशमी का लीड रोल था. 

विशेष तिवारी
  • 5/8

इसके अलावा अंकुर अरोड़ा मर्डर केस मूवी का भी वे हिस्सा थे. अब एक्टर कुल 8 साल बाद एक बार फिर से अभिनय की दुनिया में वापसी कर रहे हैं. इस मल्टीस्टारर कॉमेडी से फैंस को भी काफी उम्मीदें हैं. 

विशेष तिवारी
  • 6/8

फिल्म की कास्ट कपिल शर्मा शो में नजर आई थी और अपनी फिल्म वेल्ले का प्रमोशन किया था. विशेष ने भी इंस्टाग्राम पर इस दौरान की फोटो शेयर की थीं, जिसमें वे कपिल शर्मा संग नजर आ रहे थे.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Visshesh Tiwari (@vissheshh)

विशेष तिवारी
  • 7/8

वेल्ले की बात करें तो आन्या सिंह और मौनी रॉय भी इस मूवी का हिस्सा हैं. इसका निर्देशन देवेन मुंजल ने किया है. ये मूवी थियेटर में रिलीज हो रही है.

विशेष तिवारी
  • 8/8


फोटो क्रेडिट- @vissheshh
 

Advertisement
Advertisement