scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सूर्यवंशी का वो एक्टर जिसने एक दिन में किया 20 घंटे काम, तनाव के चलते झड़े बाल

सूर्यवंशी
  • 1/8

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. रोहित शेट्टी की इस मेगा बजट फिल्म को अगले साल जनवरी से मार्च के बीच में रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म में अक्षय के अलावा और भी कई ऐसे कलाकार काम कर रहे हैं जिनकी मेहनत जान आप हैरान रह जाएंगे. ऐसे ही एक कलाकार हैं विवान भटेना.

विवान भतेना
  • 2/8

विवान भटेना, अक्षय कुमार संग फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाले हैं. उनके रोल के बारे में तो अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि वे एक अहम किरदार निभाने जा रहे हैं.

विवान भतेना
  • 3/8


विवान टीवी और फिल्मों का एक जाना-माना चेहरा हैं. उन्होंने कई साल मेहनत कर इतनी लोकप्रियता हासिल की है. लेकिन उनकी जिंदगी में भी ऐसे दौर आए हैं जब उन्होंने एक दिन में 20 घंटे तक काम किया है.

Advertisement
विवान भतेना
  • 4/8

सूर्यवंशी के इस एक्टर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के बारे में बताया है. वे कहते हैं- मेरे डैड के जाने के बाद हमारे सिर पर काफी कर्ज था. मेरे अकाउंट में सिर्फ 600 रुपये हुआ करते थे.  मैंने क्योंकि सांस भी कभी बहू थी में काम किया. काफी मेहनत की, लेकिन पैसे ज्यादा नहीं मिले.

विवान भतेना
  • 5/8

एक्टर के मुताबिक उन्होंने अपने ऊपर हमेशा विश्वास रखा, जिस वजह से उन्होंने सिर्फ एक ही साल में सारा कर्ज चुका दिया. लेकिन इसके बाद अपने परिवार की देखभाल के लिए वे मेहनत करते रहे.

विवान भतेना
  • 6/8

विवान की माने तो उन्होंने एक दिन में 20 घंटे तक शूटिंग की है. वे लगातार काम करते रहते थे. उन्हें इतना स्ट्रेस हो गया था, उनके बाल तक झड़ने लगे थे. वे उस समय तक सिर्फ पैसों के लिए काम कर रहे थे. वे एक मशीन बन गए थे.

विवान भतेना
  • 7/8

लेकिन अब उनकी जिंदगी में संघर्ष के दिन खत्म हो चुके हैं. वे सीरियल में भी काम कर रहे हैं और फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं. विवान ने आमिर खान से लेकर शाहरुख खान तक, हर बड़े सेलेब संग काम किया है.

विवान भतेना
  • 8/8

उनके करियर की बात करें तो उन्होंने चक दे इंडिया, तलाश, जुड़वा 2 जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. अब वे अक्षय कुमार संग सूर्यवंशी में भी सभी को हैरान करने के लिए तैयार दिख रहे हैं.
 

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement