मानसा वाराणसी ने VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है. मानसा पेशे से फाइनेंशियल एक्सचेंज इन्फॉर्मेशन एनालिस्ट हैं. मानसा तेलंगाना की रहने वाली हैं. मानसा ने जहां मिस इंडिया का क्राउन जीता वहीं मान्या सिंह और मनिका शियोकांड फर्स्ट व सेकेंड रनर अप रहीं.
मानसा कहती हैं कि उन्होंने पिछले साल ही मिस इंडिया बनने का ड्रीम देखा और इसके बाद वे इसके पीछे मिशन की तरह जुट गईं. वो अपने को वुमन ऑन मिशन कहती हैं.
मिस इंडिया के सफर के बारे में वो कहती हैं कि हर दिन अनुभव देने वाला हैं, पर वे देश के बाकी हिस्सों के लोगों से मिलने को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. ये इंटरव्यू उन्होंने मिस इंडिया बनने से पहले दिया था. इससे पहले वे मिस तेलंगाना थीं.
मानसा कहती हैं कि एप्लीकेशन सबमिशन के बाद उन्होंने काफी आत्मविश्वास महसूस किया. जो भी रिजल्ट हो, मानसा हमेशा से अपना बेस्ट देने पर विश्वास करती हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो मानसा को हैदराबादी बिरयानी पसंद है. मानसा के एजुकेशन की बात करें तो उनके पास कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन की डिग्री है.
बच्चों से जुड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़ी रही हैं और उनके लिए काम करना पसंद करती हैं. वो मानती हैं कि सभी बच्चों को एजुकेशन पहुंचे यही अच्छी बात होगी.
उन्होंने 8 साल तक भरतनाट्यम भी सीखा है, इसके अलावा उन्होंने 4 साल क्लासिकल संगीत भी सीखा है. उन्हें डांसिंग में काफी रुचि है.
स्पोर्ट्स की बात करें तो वो स्विमिंग के अलावा वे टेबल टेनिस और बैडमिंटन खेलना पसंद करती हैं. हालांकि, वो खुद को स्पोर्ट्सपर्सन नहीं मानती हैं.