scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

हरियाणा की मनिका बनीं मिस ग्रैंड इंडिया, पैदा होने पर मां-बाप को लोगों ने दिए थे ताने

मनिका शियोकंद
  • 1/7

VLCC फेमिना मिस इंडिया हरियाणा 2020 का खिताब मॉडल मनिका शियोकंद ने हासिल कर लिया है. पेशे से केमिकल इंजीनियर मनिका ने अपनी जिंदगी को एक नया मोड़ देते हुए मॉडलिंग में करियर बनाने की कोशिश की थी. अपनी अलग पहचान बनाने के लिए मनिका ने VLCC Femina Miss India 2020 में हिस्सा लिया था. 
 

मनिका शियोकंद
  • 2/7

मनिका में कई टैलेंट हैं. एक इंजीनियर होने के साथ-साथ वह बढ़िया इवेंट आर्गेनाइजर और ओरेटर भी हैं. साथ ही वह नेशनल लेवल नेटबॉल प्लेयर भी हैं. अपनी फिटनेस के लिए जानी जाने वाली मनिका को बचपन से ही समाज में लड़कियों को रखी जाने वाली सोच से लड़ना पड़ा था. उन्होंने लड़कियां बोझ होती हैं, इस सोच को लोगों के मन से निकालने का प्रयास भी किया है. 
 

मनिका शियोकंद
  • 3/7

मनिका ने बताया, ''जब मेरा जन्म हुआ था तो लोगों ने मेरे माता-पिता को दूसरी बेटी होने के लिए बातें सुनाई थीं. इस कारण मैंने ठाना था कि मैं लोगों को दिखाऊंगी कि लड़कियां बोझ नहीं होतीं. मैंने अपनी जिंदगी में रिस्क लेकर अपनी करियर को बनाया है. मेरे माता-पिता के सपोर्ट के साथ मैंने स्पोर्ट्स और पढ़ाई दोनों में महारत हासिल करके दिखाई.''
 

Advertisement
मनिका शियोकंद
  • 4/7

समाज में अपनी पहचान बनाने और कुछ कर दिखाने का सपना लिए मनिका शियोकंद ने कॉलेज से डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने हो सफलता के रास्ते पर चलना शुरू किया. जहां उनके लिए यह रास्ता डराने वाला था वहीं उन्होंने अपने माता-पिता का सीना गर्व ने चौड़ा किया. 
 

मनिका शियोकंद
  • 5/7

मनिका ने बताया, ''जब मैंने अपने खर्चे खुद उठाना शुरू किया तब मुझे करने का मौका मिला, जो हमारे समाज की कई महिलाएं नहीं कर पातीं. भले ही मैंने अपनी पहचान बना ली है और कई पितृसत्तामक स्टीरियोटाइप को तोड़ दिया है, लेकिन मुझे लगता है कि समाज में बदलाव लाने में हमें अभी भी बहुत समय लगेगा.''
 

मनिका शियोकंद
  • 6/7

मनिका ने क्लाइमेट चेंज की तरफ काम करने में भागीदारी निभाई है. उन्होंने अपनी कंपनी में क्लाइमेट चेंज डिवीजन खोला है. उनका मानना है कि वह एक दिन जो चाहती हैं उसे पा लेंगी. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''महिलाएं क्लाइमेट का संरक्षण करने में बड़ा रोल निभाती हैं और इसलिए मैंने SDG में लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण पर खास फोकस किया है.''
 

मनिका शियोकंद
  • 7/7

मनिका ने आगे बताया, ''धीरे-धीरे मुझे समझ आया कि एक अनोखा प्रभाव डालने के लिए एक अनोखे मंच की जरूरत होती है. वो मंच मेरे लिए VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 था, जो मुझे परफेक्ट मौका, साधन और फेम देगा. मुझे लगता है कि फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट से कुछ ज्यादा है. यह ग्लैमर, अनुशासन, प्रतिभा और महत्वाकांक्षा का मिलन है. 

Advertisement
Advertisement