scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Volodymyr Zelenskyy Profile: यूक्रेन के राष्ट्रपति पर पूरी दुनिया की नजर, राजनीति से पहले इन फिल्मों में किया काम, देखें तस्वीरें

Volodymyr Zelenskyy
  • 1/9

यूक्रेन और रूस के बीच जंग छिड़ी हुई है. दोनों के बीच चल रहे युद्ध ने दुनियाभर में टेंशन का माहौल बना दिया है. ऐसे में सभी की नजरें रूस और यूक्रेन पर जमी हुई है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को तो सभी जानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति कौन हैं और पहले वह क्या करते थे? आइए हम आपको बताते हैं.

Volodymyr Zelenskyy
  • 2/9

यूक्रेन के राष्ट्रपति का नाम Volodymyr Zelenskyy है. 2019 में उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में यूक्रेन की कमान संभाली थी. राष्ट्रपति बनने पहले Volodymyr Zelenskyy एक एक्टर और कॉमेडियन हुआ करते थे. 17 साल की उम्र में उन्होंने लोकल कॉमेडी कम्पटीशन में भाग लिया था.

Volodymyr Zelenskyy
  • 3/9

17 साल की उम्र में Volodymyr Zelenskyy ने KVN नाम की लोकल कॉमेडी कम्पटीशन की टीम को ज्वॉइन किया था. इसके बाद उन्हें जल्द ही यूक्रेन की टीम Zaporizhia-Kryvyi Rih-Transit में परफॉर्म करने का मौका मिला. इस टीम ने KVN की मेजर लीग में परफॉर्म किया था और 1997 में जीत भी हासिल की थी.

Advertisement
Volodymyr Zelenskyy
  • 4/9

इसी साल Volodymyr Zelenskyy ने Kvartal 95 नाम की टीम बनाई थी. 1998 से 2003 तक इस टीम ने मेजर लीग में हिस्सा लिया था और यूक्रेन की KVN लीग की सबसे ज्यादा कमाई करने टीम बनी. इस टीम ने मॉस्को में ढेर सारा समय बिताया और पोस्ट सोवियत देशों में लगातार टूर भी किए थे.

Volodymyr Zelenskyy
  • 5/9

2003 में Kvartal 95 ने यूक्रेन के टीवी चैनल 1+1 के लिए टीवी शोज प्रोड्यूस करने शुरू कर दिए थे. 2005 में इस टीम ने यूक्रेन के दूसरे चैनल इंटर के साथ काम करना शुरू किया. साल 2008 में उन्होंने फीचर फिल्म लव इन द बिग सिटी में काम किया था. इसके बाद इस फिल्म के सीक्वल लव इन द बिग सिटी 2 में भी काम किया था. इसका फिल्म का थ्रीड पार्ट 2014 में आया था.

Volodymyr Zelenskyy
  • 6/9

इसके बाद Volodymyr Zelenskyy ने अपना एक्टिंग करियर आगे बढ़ाया और ऑफिस रोमांस और आवर टाइम जैसी फिल्मों में काम किया. 2012 में उनकी फिल्म Rzhevsky Versus Napoleon रिलीज हुई थी. इसी साल उनकी हिट फिल्म 8 फर्स्ट डेट्स भी आई थी. इस फिल्म के सीक्वल 2015 और 2016 में आए थे.

Volodymyr Zelenskyy
  • 7/9

2010 से 2012 तक Volodymyr Zelenskyy टीवी चैनल इंटर के बोर्ड मेम्नेर और जनरल प्रोड्यूसर रहे. 2014 में उन्होंने यूक्रेन की मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर के रुसी आर्टिस्ट्स को यूक्रेन में बैन करने के खिलाफ आवाज उठाई थी. 2015 में यूक्रेन ने रुसी आर्टिस्ट और दूसरे रुसी कामों को यूक्रेन में आने से बैन कर दिया था. ऐसे में 2018 में Volodymyr Zelenskyy की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लव इन द बिग सिटी 2 को यूक्रेन में बैन कर दिया गया था.

Volodymyr Zelenskyy
  • 8/9

2015 में Volodymyr Zelenskyy ने सर्वेंट ऑफ द पीपल नाम के शो में काम किया था. दिलचस्प बात ये है कि इस शो में Volodymyr Zelenskyy ने यूक्रेन के राष्ट्रपति का रोल निभाया था. 2017 में आई उनकी सीरीज Svaty यूक्रेन में बैन हो गई थी. ये बैन मार्च 2019 में हटा था. 

Volodymyr Zelenskyy
  • 9/9

Volodymyr Zelenskyy ने ज्यादातर रुसी भाषा के प्रोडक्शन में काम किया. उनकी पहली यूक्रेनी भाषा की फिल्म I, You, He, She थी. इस फिल्म की स्क्रिप्ट को पहले यूक्रेनी भाषा में लिखा गया था. फिर एक्ट्रेस Agnė Grudytė के लिए रुसी भाषा में इसका अनुवाद किया गया था. बाद में यूक्रेनी भाषा में इसकी डबिंग हुई थी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement