scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अक्षय कुमार को हाथी के गोबर की चाय पिलाने वाले बेयर खुद खा चुके हैं मगरमच्छ

बेयर ग्रिल्स
  • 1/8

एडवेंचर शो इंटू द वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स की पॉपुलैरिटी इंडिया में काफी है. बेयर के निडर स्वाभाव और अडवेंचरस व्यक्तित्व के सभी फैंस दीवाने हैं. अपने शो पर हॉलीवुड के बड़े स्टार्स को लाने के बाद बेयर ने भारत का रुख किया है. उनके शो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद साउथ स्टार रजनीकांत और अब खिलाड़ी अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं. शो के प्रोमो को देखकर पता चलता है कि बेयर, अक्षय को कुछ अटपटी चीजों का स्वाद चखाने वाले हैं. ऐसे में आइये बताएं की बेयर ग्रिल्स ने अपने शो पर खुद क्या-क्या खाया हुआ है. 
 

बेयर ग्रिल्स
  • 2/8

चूंकि बेयर ग्रिल्स अपने एडवेंचर शो पर सर्वाइव करना सिखाते हैं, इसलिए वे दर्शकों को बताते हैं की जरूरत पड़ने पर क्या क्या खाया जा सकता है. ऐसे में बेयर खुद उन चीजों को खाकर अपने सर्वाइवल को जारी रखते हैं. बेयर ग्रिल्स ने ना जाने कितनी ऐसी चीजें खायी हैं, जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. उसमें से एक टिक (एक प्रकार है कीड़ा) को खाया हुआ है. इसके अलावा बेयर ने जहरीली मकड़ी और अन्य कीड़ों को भी नहीं छोड़ा. 
 

बेयर ग्रिल्स
  • 3/8

अपने शो पर बेयर ग्रिल्स ने कई बार सांपों को खाया है. पहली बार जब ऐसा हुआ तब बेयर ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में थे और उन्हें उसी की चीजों पर निर्भर करना था. तब उन्होंने मगरमच्छों से भरी नदी में से एक सांप को पकड़ा और अपने मुंह से काटकर उसे मार दिया. बाद में उसी सांप को उन्होंने कच्चा खाया.  
 

Advertisement
बेयर ग्रिल्स
  • 4/8

जब मैन VS वाइल्ड के लिए बेयर ग्रिल साइबेरिया में थे, तब उन्होंने जमा देने वाली ठंड से बचने के लिए उन्होंने कुछ ऐसा किया था की सभी के होश उड़ गए थे. उन्होंने बीटल के लार्वा को ढूंढा था और पेट भरने के लिए उसे खाया था. ऐसा बेयर अपने शो पर कई बार कर चुके हैं. 
 

बेयर ग्रिल्स
  • 5/8

बेयर ग्रिल्स जानवर के किसी हिस्से को नहीं छोड़ते भले ही बाद में उन्हें उसे खाने का पछतावा क्यों ना हो. ऐसा ही कुछ था जब उन्हें एक एडवेंचर पर एक जमे हुए याक का कार्कस मिला था, जिससे निकालकर बेयर ने याक की आंख को खाया था. बाद में उन्होंने बताया था कि उसका स्वाद काफी बुरा था. 
 

बेयर ग्रिल्स
  • 6/8

जब सर्वाइवल की बात आती है तो बेयर ग्रिल्स किसी चीज को खाने के बारे में दो बार नहीं सोचते. वो अपनी जान की बाजी लगाकर जानवरों का शिकार करते हैं, ऐसा ही उन्होंने एक एपिसोड में किया था तब भूख लगने पर उन्होंने अपने चांस लिए और मगरमच्छ का शिकार किया. बेयर ने अपने खाली हाथों से मगरमच्छ को मारा और उसे कच्चा ही खा गए. 
 

बेयर ग्रिल्स
  • 7/8

जानकारों को खाने से लेकर उनका खून पीने तक सबकुछ बेयर ग्रिल्स कर चुके हैं. उन्होंने अपने शो मैन VS वाइल्ड में याक का खून पिया था. इसके अलावा वे कई बार जानकारों का मूत्र भी पी चुके हैं. बेयर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ये पूरी तरह से उन्होंने सर्वाइवल के लिए किया. हालांकि वे इससे खास ख़ुशी नहीं हैं. 
 

बेयर ग्रिल्स
  • 8/8

All Photos: Diverse Productions/Discovery

Advertisement
Advertisement