सुशांत सिंह राजपूत के वैक्स स्टैच्यू की मांग उनके कुछ फैन्स ने एक पिटीशन के जरिए हाल ही में की और अब उनकी गुहार सुन ली गई है. असनसोल के एक वैक्स स्टैच्यू आर्टिस्ट ने सुशांत सिंह राजपूत का वैक्स स्टैच्यू बनाया है और आज उसका चेहरा लोगों को भी दिखा दिया गया. पश्चिम बंगाल के वैक्स आर्टिस्ट सुकांतो रॉय ने फैन्स के दिल की मुराद को पूरा कर दिया है.
(Photos- ANI)
सुकांतो रॉय के बनाए वैक्स स्टैच्यू की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सभी सुशांत के इस स्टैच्यू की तारीफ कर रहे हैं और सुकांतो को दुआएं दे रहे हैं. आज सुकांतो ने प्रेस के सामने इस स्टैच्यू से पर्दा उठाया. सुशांत के स्टैच्यू को आप व्हाइट टी शर्ट और ब्लैक ट्रैक पैंट पहने देखा जा सकता है. साथ में डेनिम जैकेट पहनी है.
ANI ने उस्कंतो रॉय से बातचीत की. उन्होंने कहा, 'मुझे वो (सुशांत) पसंद थे. ये बहुत बुरा हुआ कि वे दुनिया में अब नहीं हैं. उनकी याद के रूप में मेरे पास ये स्टैच्यू है, जो मेरे म्यूजियम में रहेगा. अगर सुशांत के घर वाले मुझसे स्टैच्यू की मांग करेंगे तो मैं उनके लिए भी बना दूंगा.'
कई लोग सुकांतो रॉय के म्यूजियम में सुशांत के स्टैच्यू को देखने आ रहे हैं और उसके साथ फोटो भी खिंचवा रहे हैं. सुशांत से पहले अमिताभ बच्चन और क्रिकेटर विराट कोहली का वैक्स स्टैच्यू भी बना चुके हैं. इनके अलावा भी कुछ सेलेब्स उनके म्यूजियम में हैं.
बता दें कि हाल ही में सुशांत के फैन्स ने लंदन के मैडम तुसाद से आग्रह करते हुए एक पिटीशन जमा करवाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे सुशांत सिंह राजपूत का वैक्स स्टैच्यू बनवाना चाहते हैं. इस ऑनलाइन पिटीशन पर कई फैन्स ने साइन किये थे.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून को उनके मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाया गया था. उन्होंने अपने कमरे के पंखे से फांसी लगा ली थी. अब ये सही में सुसाइड था या मर्डर इस बात की जांच अभी हो रही है. सुशांत के केस पर सीबीआई, एनसीबी और ईडी तीनों अलग अलग जांच करने में लगी हुई है.