scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बंगाल चुनाव: ममता ने मैदान में उतारे सितारे, BJP देगी इन हस्तियों को मौका?

यशदास गुप्ता
  • 1/15

पश्चिम बंगाल में सियासी जंग जीतने के लिए हर दांव आजमाया जा रहा है. सियासी नारों-वादों के बीच सितारे भी देखने को मिल रहे हैं. टीएमसी और बीजेपी दोनों ही पार्टियां ज्यादा से ज्यादा सितारों को अपनी पार्टी में लाने की कोशिश में लगी हैं. बंगाल के कई फेमस सितारों ने बीजेपी और टीएमसी ज्वॉइन कर ली है. इसी बीच पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

टीएमसी ने कंचन मलिक (एक्टर) को उत्तरपाड़ा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

सायंतिका बनर्जी
  • 2/15

टीएमसी ने कई फिल्मी सितारों को चुनावी मैदान में उतारा है. एक्ट्रेस सायंतिका बनर्जी को Bankura से उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि सायंतिका बनर्जी बंगाली फिल्मों की जानी-पहचानी एक्ट्रेस हैं. 

सायंतिका
  • 3/15

उन्होंने बुधवार को तृणमूल का झंडा थामा. इस पर सायंतिका ने कहा कि उनका ये फैसला आज का नहीं है वो हमेशा से ही दीदी के साथ थी. अब ऑफिशियली तृणमूल कांग्रेस के साथ मेरा नाम जुड़ गया है. 

Advertisement
सायंतिका
  • 4/15

सायंतिका को एक्टिंग के साथ-साथ डांस के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने 2008 में टीवी रियलिटी शो नाच धूम मचा ले शो से ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा.  2009 में घर संसार फिल्म की. ये उनकी डेब्यू फिल्म थी.

कौशानी मुखर्जी
  • 5/15

एक्ट्रेस कौशानी मुखर्जी को कृष्णानगर से उम्मीदवारी मिली है.  कौशानी मुखर्जी फेमस बंगाली एक्ट्रेस हैं. उन्होंने फिल्म 
Parbona Ami Chartey Tokey से अपने करियर की शुरुआत की थी.

अदिती
  • 6/15

सिंगर अदिति मुंशी को राजरहाट से टीएमसी ने उम्मीदवार बनाया है. अदिति के गाने फैंस के बीच काफी फेमस हैं. अदिति ने Tumra Kunjo Sajao Go, Tomay Hrid Majhare Rakhbo, Srikrishno Kirton जैसे गाने गाए हैं.

राज
  • 7/15

डायरेक्टर राज चक्रवर्ती को बैरकपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. राज ने Bojhena Shey Bojhena, Chirodini Tumi Je Amar,चैलेंज, Dui Prithibi,Proloy जैसी फिल्में बनाई हैं.

सायोनी
  • 8/15

एक्ट्रेस सायोनी घोष आसनसोल दक्षिण से उम्मीदवार हैं. सायोनी बंगाली फिल्म और टेलिविजन एक्ट्रेस हैं. सायोनी अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं. उनकी एक्टिंग फैंस काफी सराहते हैं.

सोहम
  • 9/15

एक्टर सोहम चक्रवर्ती - चांदीपुर से उम्मीदवार हैं. सोहम ने Bojhena Shey Bojhena, Le Halua Le, प्रेम अमर, Amanush, पिया रे, जमाई बादल जैसी फिल्में की हैं.

Advertisement
जून मलिया
  • 10/15

जून मलिया को मिदनापुर से उम्मीदवार बनाया गया है. जून ने कई हिट बंगाली फिल्मों में काम किया है. 

श्राबंती
  • 11/15

वहीं बीजेपी की बात करें तो अभी बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है. लेकिन बीजेपी में भी कई सितारों ने एंट्री ली है. श्राबंती चटर्जी हाल ही में शामिल हुई हैं. श्राबंती बीजेपी में जाने से पहले ममता बनर्जी के साथ प्रचार-प्रसार में जाने से पहले मंच भी शेयर कर चुकी हैं. 

पायल
  • 12/15

पायल सरकार ने भी बीजेपी ज्वॉइन कर ली है. इस पर पायल ने कहा कि बंगाल पहले जैसा हो जाए. बंगाल का प्राइड, कल्चर सब वापस आ जाए. बीजेपी बंगाल के लिए इतनी मेहनत कर रही है तो मुझे लगा कि मुझे भी बीजेपी को सपोर्ट करना चाहिए.

नुसरत
  • 13/15


टीएमसी में एक तरफ सायंतिका बनर्जी, सायोनी घोष, जून मलिया, नुसरत जहां, मिमी चक्रवर्ती जैसे फिल्मी सितारें हैं. ये सभी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, जिसका फायदा बंगाल चुनाव में टीएमसी को मिलने की संभावना है.
 

श्राबंती
  • 14/15


वहीं बीजेपी यशदास गुप्ता, श्राबंती चटर्जी, पायल सरकार, कौशानी मुखर्जी और हिरेन चटर्जी के साथ बंगाल के चुनाव में उतरने वाली हैं. इन सभी फेमस सितारों के जरिए बीजेपी का पलड़ा भी काफी भारी नजर आ रहा है.
 

 

यशदास गुप्ता
  • 15/15


यशदास गुप्ता ने बीजेपी ज्वॉइन करने पर कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जिसने युवाओं को मौका दिया है. युवाओं का मुद्दा उठाया है. यशदास गुप्ता बीजेपी में शामिल होने वाले काफी चर्चित सितारे हैं.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement