scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'बुलबुल' की एक्ट्रेस को डेट कर रहे अनुष्का शर्मा के भाई? लव एंगल की चर्चा

करनेश और अनुष्का
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के भाई करनेश चर्चा में बने हुए हैं. उनके और फिल्म बुलबुल की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की खास दोस्ती के चर्चे बी-टाउन में हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि तृप्ति और करनेश एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

 

करनेश और तृप्ति
  • 2/8

सूत्रों के मुताबिक, करनेश और तृप्ति फिल्म बुलबुल के सेट पर मिले थे. वहां दोनों काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे. दोनों एक-दूसरे को काफी पसंद करते हैं और ये बात उनके कॉमन फ्रेंड्स भी जानते हैं. 

 तृप्ति
  • 3/8

फिल्म बुलबुल को अनुष्का शर्मा और उनके भाई करनेश में मिलकर प्रोड्यूस किया था. ये प्रोजेक्ट काफी सराहा गया था. इसमें तृप्ति के साथ अविनाश तिवारी और राहुल बोस लीड रोल में थे.
 

Advertisement
करनेश और तृप्ति
  • 4/8

पिछले दिनों अनुष्का शर्मा ने करनेश और तृप्ति की साथ में फोटो शेयर की थी. जिसके कैप्शन में लिखा था- मेजर मिसिंग. अनुष्का शर्मा भी तृप्ति को काफी पसंद करती हैं. अनुष्का के पोस्ट से जाहिर होता है कि उनकी तृप्ति संग अच्छी बॉन्डिंग है.

 

तृप्ति
  • 5/8

 
बता दें, तृप्ति देहरादून की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2017 में फिल्म पोस्टर बॉयज से डेब्यू किया था. जिसमें सनी और बॉबी देओल लीड रोल में थे. इसके बाद एक्ट्रेस लैला मजनू में दिखीं. तृप्ति को लोकप्रियता फिल्म बुलबुल से मिली.

तृप्ति
  • 6/8


इस फिल्म को अनुष्का शर्मा के बैनर तले बनाया गया था. इसी दौरान वे अनुष्का शर्मा के भाई करनेश से मिलीं. तृप्ति अनुष्का शर्मा के होम प्रोडरक्शन में बन रहे प्रोजेक्ट Qala में भी नजर आएंगी. इस प्रोजेक्ट से इरफान खान के बेटे बाबिल डेब्यू कर रहे हैं.

करनेश और अनुष्का
  • 7/8

वहीं करनेश बहन अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्मज का सारा काम देखते हैं. वे अपनी बहन अनुष्का के साथ इस प्रोडक्शन हाउस के फाउंडर हैं. उनके इस प्रोडक्शन की पहली फिल्म NH10 थी.

करनेश
  • 8/8

फिल्लौरी, परी, पाताल लोक, बुलबुल जैसे प्रोजेक्टस इस बैनर ने प्रोड्यूस किए हैं. आने वाले प्रोजेक्ट्स में माई और Qala हैं.
 

Advertisement
Advertisement