ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन सैटरडे की मॉर्निंग बेटी आराध्या संग एयरपोर्ट में स्पॉट किए गए. दरअसल आराध्या का बर्थडे मनाने यह कपल हॉलीडे के लिए रवाना हुए. पैपाराजी के कैमरे में कैद इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
16 नवंबर को आराध्या का जन्मदिन है. इस साल आराध्या दस साल की हो जाएंगी. इसी की खुशी सेलिब्रेट करने के मकसद से कपल ने क्वालिटी वक्त गुजारने का प्लान किया है. एयरपोर्ट में अभिषेक, ऐश और आराध्या बेहद ही कैजुअल लुक में नजर आएं.
इस कपल ने अपने इस स्पेशल डे के लिए कौन सा डेस्टिनेशन चुना है, यह तो पता नहीं चल पाया है. एयरपोर्ट में ऐश और आराध्या की शूज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. यहां दोनों मां बेटी ने मैचिंग शूज पहना था. ऐसे कई मौके रहे हैं, जब इनकी Twining ने फैंस का दिल जीता है.
एक पार्टी के दौरान भी ऐश और आराध्या ने बिलकुल एक जैसा ही ड्रेस पहना था. वाइट कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में आराध्या बिलकुल ऐश का मिनिएचर वर्जन लग रही थीं.
शादी के फंक्शन में ऐश्वर्या की हमेशा कोशिश रहती है कि आराध्या भी उनकी ही तरह ट्रेडिशनल ड्रेस पहने. यहां ऐश ने जहां वाइट गाउन पहना है, तो आराध्या रेड लंहगे में किसी डॉल से कम नहीं लग रही हैं.
ऐश्वर्या कान्स फेस्टिवल की स्पेशल गेस्ट रहीं है. हर साल कान्स में शिरकत करती रही हैं. आराध्या के आने के बाद ऐश हमेशा आराध्या को कान्स लेकर जाती हैं. एक बार ऐश ने अपने रंग से मैच कराता हुआ गाउन आराध्या को भी पहनाया था. मां बेटी की इस रॉकिंग जोड़ी वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी.
मां बनने के बाद ऐश का अपनी बेटी के प्रति प्रोटेक्टिव रवैया ही रहा है. ऐश की पूरी कोशिश होती है कि आराध्या ग्लैमर लाइम लाइट से दूर रहे. पब्लिक प्लेस पर भी कई बार ऐश का प्रोटेक्टिव नेचर बाहर आ ही जाता है.