बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर आज अपना 36 वां जन्मदिन मना रहे हैं. यह दिन अर्जुन कपूर के लिए खास है. सोशल मीडिया पर अर्जुन के फैंस और करीबी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. अर्जुन ने बॉलीवुड में फिल्म इश्कजादे से डेब्यू किया था. फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले उनकी जिंदगी अलग हुआ करती थी.
अर्जुन कपूर को बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. उनकी सबसे बड़ी समस्या उनका वजन था. अपने पहले रोल को पाने से पहले अर्जुन कपूर को अपना 50 किलो वजन घटाना पड़ा था. इस बारे में उन्होंने अनुपम खेर के शो में बात की थी.
अर्जुन कपूर ने बताया था कि वह इंडस्ट्री में आने से पहले 140 किलो के हुआ करते थे. उन्होंने बताया था कि कैसे उन्होंने अपने आप को फिट बनाया. अर्जुन कपूर ने कहा, 'मैं 140 किलो का था. जब सलमान भाई ने मुझे एक्टिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया था तब उन्होंने मुझे कहा था मैं तुम्हारे अंदर से एक इंसान निकालूंगा.'
अर्जुन कपूर ने बताया था कि उनके पिता बोनी कपूर और मां मोना के अलग होने का असर उनकी सेहत और दिमाग पर पड़ा था. जब बोनी ने मोना को छोड़ा था तब अर्जुन कपूर महज 10 साल के थे. अर्जुन ने बताया था कि इस बारे में उन्हें स्कूल में बच्चे चिढ़ाते थे इसलिए उन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया था.
ऐसे में अर्जुन घर पर बैठे रहते थे और खाना खाया करते थे. उस समय उनकी मां मोना भी स्ट्रगल कर रही थीं. हालांकि वह बेटे के लिए लोगों से कहती थीं कि वह जो करना चाहता है उसे करने दो. लेकिन जब अर्जुन कपूर ने एक्टर बनने का फैसला किया तब उनकी मां ने भी उनका साथ दिया था.
उन्होंने कहा, 'इसके बाद मैंने चार साल घर पर रहकर अपना वजन घटाया है. किसके पास इतनी लग्जरी होती है कि चार साल खुद को सिर्फ वजन घटाने के लिए दे पाए.' अर्जुन कपूर की वेट लॉस जर्नी में बड़ा योगदान सलमान खान का रहा था. इस बारे में भी अर्जुन कपूर ने बात की थी.
अर्जुन कपूर ने कहा, 'मैं सलमान के साथ रहने लगा था. सभी व्यस्त हैं लेकिन अगर आप खुद से प्यार करते हैं, तो आपको अपने लिए समय निकालना पड़ेगा, आपको धैर्य रखना होगा. यह एक लाइफस्टाइल है. मैं तीन महीने तक वर्कआउट करके नहीं कह सकता कि मैंने तो वजन घटा लिया अब मैं कुछ भी कर सकता हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने निर्णय लिया था कि मैं हार नहीं मानूंगा. इसमें कुछ बुरे दिन भी होंगे जब मैं बैठकर टीवी देख रहा होऊंगा और ऋतिक रोशन अपने सिक्स पैक एब्स के साथ डांस कर रहा होगा और मैं पानी बाहर आती तोंद के साथ बैठे हुए उसे देखकर कहूंगा 'ये तो नहीं होगा मुझसे.''
अर्जुन कपूर के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म कपूर का ग्रैंडसन में देखा गया था. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसमें अर्जुन के साथ नीना गुप्ता और रकुल प्रीत सिंह थीं. जल्द ही अर्जुन कपूर सैफ अली खान संग फिल्म भूत पुलिस और जॉन अब्राहम संग एक विलेन 2 में नजर आएंगे.