लग्जुरियस लाइफ जीने वाले बॉलीवुड स्टार्स को कभी ऑटोरिक्शा में सफर करते देखा है? ऐसा तो शायद कोई सपने में भी ना सोचे. जाहिर सी बात है, एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियों और प्राइवेट जेट के मालिक भला पब्लिक ट्रांसपोर्ट में क्यों सफर करेंगे. पर ये सच है. बॉलीवुड के कई स्टार्स स्टारडम के बावजूद, आम जनता के साथ उन्हीं की तरह ऑटो, बस, ट्रेन में ट्रैवल करते दिखे हैं. आइए जाने वे मौके जब अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते देखे गए.
सारा अली खान
सारा अली खान को हाल ही में दिल्ली की सड़कों पर ऑटोरिक्शा में सफर करते देखा गया. वे अपनी फिल्म अतरंगी रे के डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ ऑटो में थीं. ऑटो में बैठकर उन्होंने बेहतरीन कमेंट्री भी की है. दिल्ली की सड़कों पर यूं खुलेआम घूमते देख सारा के फैंस बहुत खुश हुए. उन्हें एक्ट्रेस का यूं डाउन टू अर्थ नेचर हमेशा से ही भाता रहा है.
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने एक दफा समय बचाने के लिए मुंबई मेट्रो में सफर किया था. अक्षय ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें घाटकोपर से वर्सोवा जाना था जिसके लिए सड़क के रास्ते उन्हें दो घंटे लगते. इस समय को बचाने के लिए अक्षय ने मुंबई मेट्रो में भीड़ के साथ सफर किया जिसमें वे 20 मिनट में अपनी लोकेशन पर पहुंच गए. अक्षय इससे पहले भी ऑटो में तो कभी लोकल ट्रेन में सफर करते देखे जा चुके हैं.
विद्या बालन
विद्या बालन का नेचर तो सभी जानते हैं. एक्ट्रेस की बातों से ही साफ पता चलता है कि उन्हें भीड़ से अलग रहना नहीं बल्कि उनके साथ घुल-मिलकर रहना पसंद है. अपनी फिल्म बॉबी जासूस के समय उन्होंने महिम दरगाह में आशीर्वाद लेने के लिए कैब से सफर किया था. इससे पहले कहानी की शूटिंग के वक्त वे ऑटो से शूटिंग लोकेशन पर जाती नजर आ चुकी हैं.
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ को बांद्रा से वसई जाते वक्त मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करते देखा गया है. वे अपनी फिल्म मुन्ना माइकल की शूटिंग कर रहे थे जब उन्हें ट्रेन से ट्रैवल करते स्पॉट किया गया. उन्होंने हूडी और मास्क लगाया था ताकि फैंस उन्हें पहचान ना पाए. पर बॉलीवुड के इस चमकते सितारे को भला कौन नहीं पहचानता.
रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने अपनी फिल्म तमाशा के प्रमोशन के लिए ट्रेन में सफर किया था. उनके साथ डायरेक्टर इम्तियाज अली भी देखे गए थे. रणबीर और दीपिका ने ट्रेन के टीटी के साथ फोटोज भी क्लिक करवाए थे.
संजय दत्त
जब डाउन टू अर्थ नेचर के सेलेब्स की बात हो तो संजय दत्त का नाम हमेशा से आता है. संजय अपने फैंस से बेहद मिलनसार बर्ताव रखते हैं. उन्हें गले लगाना, उनसे आम लोगों की तरह बात करना, संजय में कभी स्टारडम का अहंकार नहीं देखा गया है. एक्टर ने भी कई बार घर वापसी के लिए ऑटोरिक्शा की सवारी ली है.
सलमान खान
सलमान खान को साइकिल चलाते तो देखा है पर उन्हें ऑटोरिक्शा में भी बैठे देखा जा चुका है. वे कई बार अपनी घर वापसी के लिए ऑटो राइड का लुत्फ उठा चुके हैं. एक दफा फैमिली संग डिनर के बाद वे एक्टर निखिल द्विवेदी के साथ ऑटो में सफर करते नजर आए थे. ट्यूबलाइट और जग्गा जासूस फिल्म के प्रमोशन के वक्त भी सलमान ने ऑटोरिक्शा की सवारी ली थी.
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह पब्लिक के बीच अपने स्टार होने की बात जैसे भूल ही जाते हैं. उन्हें भी ऑटोरिक्शा में सफर करते देखा जा चुका है. एक बार जब वे मुंबई में बार जा रहे थे तब उन्हें ऑटो से ट्रैवल करते देखा गया था. उनके साथ उनके दो दोस्त भी ऑटो राइड का मजा लेते नजर आए थे.
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने भी लोकल ट्रेन में पब्लिक के साथ सफर किया है. उस वक्त अमिताभ, सौरभ निंबकर नाम के एक शख्स की मदद करने के मकसद से ट्रेन में ट्रैवल करते दिखे थे. इस दौरान बिग बी का वो खूबसूरत पहलू भी दिखा जब उन्होंने शख्स की मदद के लिए ट्रेन में गाना भी गाया और भीड़ के साथ अपनी विनम्रता दिखाई.
(फोटो सोर्स: Twitter)