scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब दीवानगी की हद पार कर गए फैंस, अपने फेवरेट एक्टर के नाम पर बनाया टैटू

कार्तिक आर्यन
  • 1/9

पिछले दिनों कार्तिक आर्यन के जन्मदिन के मौके पर एक फैन ने उन्हें टैटू दिखाकर सरप्राइज कर दिया था. इस फीमेल फैन ने कार्तिक के नाम का टैटू बनवाया है. कार्तिक से मिलने पहुंची इस फैन के टैटू ने कार्तिक का ध्यान अपनी ओर खींचा और धमाका एक्टर ने चुटकी लेते हुए फैन से पूछ डाला कि क्या टैटू वाकई में ओरिजनल है. कार्तिक की फैन की तरह देश में ऐसे कई फैंस हैं जिन्होंने अपने फेवरेट एक्टर के नाम व शक्ल तक का टैटू बनवा रखा है. डालते हैं ऐसे क्रेजी फैंस पर एक नजर..
 

प्रियंका चोपड़ा
  • 2/9

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इस फीमेल फैन को एक बार कहीं ऑटोग्राफ दिया था. हाथ में मिले प्रियंका के ऑटोग्राफ को इस फैन ने जिंदगीभर के लिए संजो लिया. इस फैन के ठीक वैसे ही अपने हाथों में प्रियंका का साइन टैटू करवा लिया है, जैसे प्रियंका ने अपने पापा की हैंडराइटिंग को अपने हाथों संजोया है.  

 

 


 

सोनू सूद
  • 3/9

कोरोना काल में गरीब लोगों के मसीहा के रूप में सामने आए सोनु सूद के नाम पर यूं तो कई फैंस ने अपने बच्चे व स्कूल तक का नाम रख दिया है. लेकिन एक फैन सोनू के काम से इतना इंप्रेस हुआ कि उसने अपने फेवरेट हीरो को जिंदगीभर के लिए अपने दिल के करीब रख लिया. इस फैन ने सोनू की शक्ल का टैटू अपने सीने पर बनाया है. 

Advertisement
जॉन अब्राहम
  • 4/9

जॉन की चार्मिंग हंसी और बॉडी का हर कोई फैन है. जॉन की पॉपुलरैटी फीमेल फैन के बीच खासी रही है. इस फीमेल फैन को जॉन का जिस्म का लुक इतना पसंद आया था कि इसने जॉन के उस लुक को अपनी बाजू में बना लिया था. 

सलमान खान
  • 5/9

सलमान अपने फैंस के बीच भाईजान के रूप में फेमस है. सलमान के फैंस के कारनामे आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहते हैं. एक फैन सलमान से इतना प्यार करता है कि उसने सलमान की तस्वीर ही अपने हाथों में बना डाली. अब सल्लू के फैंस की दीवानगी इससे बढ़कर क्या हो सकती है. 

विद्युत जामवाल
  • 6/9

विद्युत जामवाल भले ही फिल्मों में कम एक्टिव रहे हों लेकिन फैंस के बीच वे हमेशा से पॉपुलर रहे हैं. विद्युत अक्सर अपने फैंस को सोशल मीडिया पर एंटरटेन भी करते रहे हैं. पिछले दिनों विद्युत के दो फैन चर्चा में आए. जब विद्युत ने इन फैंस का जिक्र अपने सोशल अकाउंट पर किया. कोलकाता के एक फैन ने विद्युत की तस्वीर अपने सीने पर बनाई थी तो दूसरी फीमेल फैन ने विद्युत का नाम अपने हाथों पर लिखवाया था. कमांडो एक्टर ने इनकी तस्वीर शेयर अपना ग्रैटीट्यूड जाहिर किया था. 

संजय दत्त
  • 7/9

फैंस की क्रेजीनेस के मामले में संजय दत्त काफी लकी रहे हैं. खासकर संजय दत्त के अनगिनत फैंस हैं, जिन्होंने उनके नाम का टैटू बनवाया है. मुंबई के एक ऑटो ड्राइवर ने संजय दत्त की शक्ल का टैटू बनवाया है. इसके अलावा एक फैन ने संजय दत्त के अलग-अलग किरदारों को अपने बदन पर हमेशा के लिए अमर कर लिया है. 

शाहरुख खान
  • 8/9

शाहरुख खान के फैंस की दीवानगी से तो पूरा देश वाकिफ है. शाहरुख की शक्ल को एक फीमेल फैन ने अपने पीठ पर टैटू करवाया है. शाहरुख कई बार अपनी इस फैन को सोशल मीडिया पर अड्रेस कर चुके हैं और उसके इस एक्स्ट्रीम जेस्चर से वे खासे इंप्रेस भी नजर आए थे. 

अमिताभ बच्चन
  • 9/9

अमिताभ बच्चन के एक नाम पर फैन कुछ भी कर जाए, ऐसे में उनके लिए टैटू क्या बला होगी. वैसे बिग के अलग-अलग किरदारों को कई फैंस ने अपने हाथ, पीठ, गर्दन पर टैटू करवाया है. फैंस की इस कदर की दीवानगी देखकर बिग बी काफी इमोशनल हो जाते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement