बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर वीडियो बुधवार को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में आलिया का अंदाज बहुत ही दमदार नजर आ रहा है. लेडी डॉन के किरदार में आलिया को ज्यादा से ज्यादा प्रभावी दिखाने के लिए उन्हें कुछ सीक्वेंस में स्मोकिंग करते हुए भी दिखाया गया है. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है. चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिनमें बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को स्मोकिंग करते हुए दिखाया गया है.
विद्या बालन
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' के लिए ऑनस्क्रीन स्मोकिंग की थी. इस फिल्म में उन्होंने साउथ की सुपरस्टार सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था. उन्होंने फिल्म के कई सीन्स के लिए स्मोकिंग की थी.
दीपिका पादुकोण
कम लोग जानते हैं कि फिल्म कार्तिक कॉलिंग कार्तिक के लिए फिल्ममेकर्स ने दीपिका पादुकोण से स्मोक करने को कहा था. हालांकि ये सुनकर दीपिका के पांव तले जमीन खिसक गई थी क्योंकि वह स्मोकिंग से बेहद नफरत करती हैं.
कंगना रनौत
करियर के दौरान कंगना ने ऐसी तमाम फिल्में की हैं जिनमें वह स्मोकिंग करती नजर आई हैं. गैंग्सटर, फैशन, तनु वेड्स मनु जैसी तमाम फिल्मों में कंगना स्मोकिंग करती नजर आ चुकी हैं.
करीना कपूर खान
फिल्म चमेली में करीना कपूर खान को स्मोकिंग करते हुए दिखाया गया था. करीना को भी स्मोकिंग करना पसंद नहीं है लेकिन फिल्म में उन्होंने बहुत खूबसूरती से इस किरदार को निभाया था.
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा तो स्मोकिंग करते हुए वायरल हुई तस्वीरों के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी हो चुकी हैं. जहां तक ऑनस्क्रीन स्मोकिंग की बात है तो बता दें कि प्रिंयका फिल्म फैशन में स्मोकिंग करती नजर आई थीं.
ऐश्वर्या राय बच्चन
फिल्म गुजारिश में ऐश्वर्या ने सोफी डिसूजा का किरदार निभाया था. फिल्म में उन्हें एक ऐसी नर्स के किरदार में दिखाया गया था जो ऋतिक की देखभाल के लिए रखी गई है. इस फिल्म में उन्होंने स्मोक करते हुए कई शॉट दिए थे.
रानी मुखर्जी
बिच्छू और नो वन किल्ड जैसिका जैसी फिल्मों में रानी मुखर्जी ऑन स्क्रीन स्मोकिंग करती नजर आ चुकी हैं.
राधिका आप्टे
फिल्मों में अपने किरदारों को हकीकत के ज्यादा से ज्यादा करीब ले जाने के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी कुछ फिल्मों में स्मोकिंग करती नजर आ चुकी हैं.