scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब इंटीमेट सीन करने में छूटे स्टार्स के पसीने, दीपिका-ऐश्वर्या ने ऐसे किया शूट

taapsee pannu and vikrant messy
  • 1/11

तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हसीन दिलरूबा को लेकर चर्चा में है. लव ट्रायंगल पर आधारित इस फिल्म में कई किसिंग व इंटीमेट सीन्स भी रखे गए हैं. ऐसे में तापसी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि किस कदर उनके दोनों एक्टर इंटीमेट सीन के दौरान डर गए थे. विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे इतने असहज थे कि सीन को पूरा करने में काफी वक्त लग गया था. ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई बॉलीवुड स्टार इंटीमेट सीन को लेकर असहज हुआ है. विद्या बालन, सोनम कपूर, राधिका आप्टे, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर जैसे कई स्टार्स रहे हैं, जिनके इंटीमेट सीन के दौरान पसीने छूट गए थे. 

Zareen Khan
  • 2/11

जरीन खान ने अपने करियर में बहुत सी बोल्ड फिल्में की हैं.लेकिन पहली बार बोल्ड सीन ऑफर होने के बाद जरीन इतनी नर्वस हो गई थीं कि उन्हें खुद को राजी कर पाना मुश्किल हो रहा था. ऐसे में जरीन ने अपनी मां से सीन का जिक्र किया था. मां के समझाने के बाद जरीन फिल्मों में बोल्ड अवतार के लिए तैयार हुईं.

Vidya Balan
  • 3/11

 मुन्ना भाई एमबीबीएस के एक सीन में जब संजय दत्त और विद्या बालन इंटीमेट होते हैं, तो उस सीन के बीच ही विद्या जोर-जोर से हंसने लगती हैं. अपने एक इंटरव्यू के दौरान विद्या ने बताया कि संजय इंटीमेट सीन के वक्त अपनी आंखे बंद कर लिया करते थे, जिसे देख विद्या की हंसी छूट जाती थी. ऐसे में उन्होंने संजय की चुटकी लेते हुए यह भी कह डाला था कि दादा क्या मुझे देख आपकी आंखे बंद हो जा रही है. 

Advertisement
Rajnish Duggal
  • 4/11

रजनीश दुग्गल ने इंटीमेट सीन के डर से मर्डर फिल्म छोड़ थी. आखिरकार रजनीश ने अपने इस डर से काबू पाने के लिए कई ऐसी फिल्मों के हिस्सा बनें जिसमें बोल्ड सीन्स की भरमार रही. हालांकि रजनीश के लिए यह भी आसान नहीं था, वे सेट पर अपने आस-पास 50 लोगों की भीड़ देखकर नर्वस हो जाते थे.

Sonam Kapoor
  • 5/11

एक इंटरव्यू के दौरान सोनम कपूर ने इंटीमेट सीन का जिक्र करते हुए कहा था कि जब उन्हें स्क्रीन पर अभय देओल को किस करना था, वे हिचक की वजह से बार-बार अभय से दूर चली जाती थीं. जिस वजह से सोनम को काफी डांट भी पड़ी थी. 

Gulshan Grover
  • 6/11

फिल्म बेफिक्रे में रणवीर सिंह अपनी किसिंग सीन की वजह से खासे चर्चा में रहे थे. रणवीर ने तो इस सीन की भी टेक्निक तैयार कर ली थी. वहीं रणवीर रामलीला में अपनी पत्नी दीपिका के संग किसिंग सीन में इतने खो गए थे कि डायरेक्टर के कट करने के बावजूद काफी देर तक वे इनवॉल्व रहे थे. 

Nawazuddin
  • 7/11

सभी किरदारों को सहजता के साथ चरितार्थ करने वाले नवाजुद्दीन का सामना जब इंटीमेट सीन से हुआ, तो उनकी भी हवाइयां उड़ गई थी. नवाज पहली बार बाबुमोशाय बंदुकबाज में इंटीमेट सीन कर रहे थे. अपने सामने न्यूकमर के होने के बावजूद नवाज के लिए यह काफी चुनौती भरा था.

Varun Dhavan
  • 8/11

फिल्म दिशूम के एक सीन में जहां वरुण धवन और जैकलीन एक दूसरे को किस करते हैं. उस सीन में वरुण को उल्टा लटकते हुए जैकलीन को किस करना था. वरुण उसे अब तक का सबसे टफ इंटीमेट सीन मानते हैं. उल्टा लटकने का दर्द और उपर से सिर पर लगी चोट, इस सीन को पूरा करने में वरुण को कई री-टेक देने पड़े थे. 

Radhike Apte
  • 9/11

फिल्म पार्च्ड के लव मेकिंग सीन के दौरान राधिका आप्टे और आदिल हुसैन काफी असहज हो गए थे. खासकर आदिल को समझाने के लिए डायरेक्टर ने राधिका से कहा कि वे उन्हें कमरे में ले जाएं और बात कर उन्हें सहज करें. इतना ही नहीं गुफा में शूट हो रहे इस सीन के दौरान आदिल के कपड़े भी खो गए थे. राधिका ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैमरे के सामने नेकेड होने से कहीं ज्यादा चुनौती भरा काम को-स्टार आदिल हुसैन का वो कपड़ा ढूंढना. जिस वजह से शूटिंग में काफी लेट हो गई थी.

Advertisement
Ranbir Kapoor
  • 10/11

ऐ दिल है मुश्किल की शूटिंग के दौरान रणबीर ऐशवर्या राय को छूने से काफी हिचक रहे थे. रणबीर इतने नर्वस थे कि उन्हें ऐश के गाल तक छूने में पसीने छूटने लगे. फिर ऐश के लाख बार समझाने के बाद रणबीर सहज हुए और सीन को पूरा किया. 

Gulshan Grover
  • 11/11

फिल्मों में गुलशन ग्रोवर की इमेज ही बैड बॉय की रही है लेकिन क्या आपको पता है इस बैड बॉय के पसीने छूट गए थे, जब उन्हें कटरीना संग इंटीमेट सीन करना था. अपने एक इंटरव्यू के दौरान गुलशन ने बताया कि वे बेहद नर्वस थे. गुलशन कहते हैं, कटरीना संग वह सीन करना काफी चैलेंजिंग था, इस दौरान फ्रेम वर्क में अमिताभ बच्चन भी थे. हालांकि सीन शुरू होने से पहले मैंने बहुत एक्सरसाइज की ताकि नर्वसनेस पर काबू पा सकूं.

Advertisement
Advertisement