scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

किसके फैन हैं आपके चहेते सुपरस्टार्स? मौका मिला तो सब छोड़कर मिलने पहुंचे

Shahrukh Khan
  • 1/12

हाल ही में बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान को पहली बार देखकर शारिब हाशमी ने अपने फैन मोमेंट की बात कही थी. क्या आपको पता है करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाले किंग खान भी किसी के फैन हैं. ट्विटर पर हॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए शाहरुख लिखते हैं, मेरा फैन बॉय पल. आपको बता दें, इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स रहे हैं, जिन्होंने कभी न कभी 'फैन मोमेंट' को जिया है. हम आपको मिलाने जा रहे हैं, ऐसे रही कुछ स्टार फैंस से...

Aamir Khan
  • 2/12

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी किसी के फैन हो सकते हैं, इस बात को मानना मुश्किल है. लेकिन आमिर खुद को टर्मिनेटर से मिलने से रोक नहीं पाए. आमिर ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया था.आमिर ने कहा था, कि टर्मिनेटर को अपनी तरफ आता देख वे काफी असामान्य हो गए थे. 

Ranbir Kapoor
  • 3/12

करोड़ों लड़कियों की दिल की धड़कन रणबीर कपूर के क्रेजी फीमेल फैंस की लंबी लिस्ट होगी, लेकिन क्या आपको पता कपूर खानदान का यह हैंडसम हंक नताली पोर्टमेन का दीवाना है. रणबीर की दीवानगी की हद उस वक्त जाहिर हुई थी, जब वे न्यू-यॉर्क की सड़कों पर नताली की तरफ ऑटोग्राफ के लिए दौड़ पड़े थे और नथाली ने उन्हें ऑटोग्राफ देने से मना कर दिया था. अपना टूटा सा दिल लेकर रणबीर वापस चले गए.

इसके अलावा रणबीर कपूर अपने बचपन के पसंदीदा हॉलीवुड के महान एक्टर रॉबर्ट डी नीरो से मिलकर अपना होश खो बैठे थे. वे उनके प्यार में इतने पड़ गए थे कि नीरो के घूटने में अपना सिर रखकर काफी देर तक उन्हें निहारते रहे. 

Advertisement
Sonam Kapoor
  • 4/12

सोनम कपूर अपने कई इंटरव्यूज में स्वीकार चुकी हैं कि उनका पहला क्रश टॉम क्रूज हैं. सोनम ने यह भी बताया था कि बचपन में उनके रूम में टॉम क्रूज की तस्वीर भी लगी हुई थी. मिशन इंपॉसिबल 4 के प्रीमियर में सोनम को टॉम से मिलने का मौका मिला, मौका न गवांते हुए सोनम ने झट से अपने क्रश संग तस्वीर खिंचवा ली. 

Sidharth Mahlotra
  • 5/12

गर्ल्स के बीच पॉपुलर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जब पहली बार बिग बी को सामने देखा, तो सेल्फी की रिक्वेस्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए. इस अवॉर्ड फंक्शन से फौरन लौटने के बाद सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा था.

Priyanka Chopra Jonas
  • 6/12

ग्लोबल सेंसेशन प्रियंका चोपड़ा के आज करोड़ों फैंस हैं, लेकिन उनका भी फैन गर्ल मोमेंट रहा है. हॉलीवुड स्टार सोफिया लॉरेन संग प्रियंका की तस्वीर ने पूरे इंटरनेट पर तूफान ला दिया था. सोफिया से प्रियंका की मुलाकात पेरिस के फैशन वीक के दौरान हुई थी. 

Shraddha Kapoor
  • 7/12

जब श्रद्धा पहली बार अपनी दुनिया की पसंदीदा एक्ट्रेस से मिलीं, तो उन्हें लगा कि उनका सपना साकार हो गया. श्रद्धा की यह पसंदीदा एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि वेटरन स्टार वहीदा रहमान हैं. वहीदा संग श्रद्धा ने अपनी तस्वीर पोस्ट कर फैंस से खुशी का इजहार किया था. 

Varun Dhavan
  • 8/12

मास के फेवरेट एक्टर कहे जाने वाले वरुण धवन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदूलकर को सामने देख अपना फिल्म प्रमोशन तक भूल गए थे. दरअसल वरुण बदलापुर के प्रमोशन के सिलसिले में एक होटल में गए हुए थे. उसी होटल में सचिन किसी काम से मौजूद थे. सचिन को देखते ही वरुण प्रमोशन व सबकुछ छोड़ उनकी ओर दौड़ पड़े थे.  

Deepika Padukone
  • 9/12

रणवीर सिंह से शादी कर लाखों लड़कों का दिल तोड़ने वाली दीपिका पादुकोण हॉलीवुड डायरेक्टर मार्टिन स्कॉर्सेस और एक्ट्रेस पेट्रीसिया क्लार्कसन की डाई हार्ड फैन हैं. इस तस्वीर में दीपिका की बड़ी सी स्माइल से उनका फैन मोमेंट जाहिर होता है. 

Advertisement
Karina Kapoor Khan
  • 10/12

लंदन में करीना कपूर की मुलाकात हॉलीवुड स्टार चैनिंग टैटम से हुई थी. एक ही होटल में स्टे कर रहे ये दिग्गज होटल के क्लब में आपस में टकराए. इस फैन मोमेंट को करीना ने कैप्चर कर लिया था. इसके अलावा करीना ब्रैडली कूपर की भी बहुत बड़ी फैन हैं. वे अक्सर अपने क्रेश के रूप में उन्हीं का नाम लेती रहती हैं. 

Aishwarya Rai Bachchan
  • 11/12

ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती की तो पूरी दुनिया कायल है. उनकी एक झलक पाने के लिए  घर के बाहर फैंस घंटों खड़े रहते हैं. ऐसे में अगर ऐश किसी की खूबसूरती की दीवानी हो, तो लाजिम है, वो व्यक्ति नायाब ही होगा. कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान ऐश अपने फैन गर्ल मोमेंट को शेयर करना नहीं भूलती हैं, जब वे द क्वीन की एक्ट्रेस हेलेन मिरेन से मिलीं थीं. ऐश के साथ-साथ उनकी बेटी आराध्या ने भी हेलेन संग तस्वीर खिंचवाई थी. 

Ayushmaan Khurrana
  • 12/12

क्रिस्टियानो रोनाल्डो से मिलना हर फुटबॉलर फैन का सपना होता है और आयुष्मान खुराना उन लकी फैंस में से एक हैं, जिन्हें यह सौभाग्य मिल पाया था. हालांकि आयुष्मान के लिए इस पल को जाने देना बेहद मुश्किल था.

Advertisement
Advertisement