scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब Lata Mangeshkar पर लगे थे बहन आशा भोसले की तरक्की से जलने के आरोप, मीनाताई ने बताई थी सच्चाई

लता मंगेशकर
  • 1/7

सुरों की मल्लिका कहें या स्वर कोकिला, लता मंगेशकर एक ऐसी शख्सियत थीं, जिनके जैसा ना कोई था और ना कोई होगा. हजारों गानों में खूबसूरत आवाज का जादू बिखेरने वाली लता मंगेशकर हर पीढ़ी की चहेती हैं. हिंदी सिनेमा की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर ने आज हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. लता के निधन की खबर से उनके फैंस के दिल टूट गए हैं. 

लता मंगेशकर
  • 2/7

लता मंगेशकर ने अपनी जिंदगी में फैंस को कई शानदार सदाबहार गाने दिए. सिंगर ने 13 साल की उम्र में मराठी फिल्म के लिए अपना सबसे पहला गाना गाया था. लता के अलावा उनकी बहन आशा भोसले भी महान सिंगर्स की लिस्ट में शुमार की जाती हैं. 

लता मंगेशकर
  • 3/7

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार लता मंगेशकर पर आरोप लगा था कि वो नहीं चाहती थीं कि उनकी छोटी बहन आशा को ज्यादा तरक्की मिले. 

Advertisement
लता मंगेशकर
  • 4/7

लता मंगेशकर पर लगे इस आरोप पर उनकी बहन मीनाताई ने आज तक को दिए एक पुराने इंटरव्यू में दोनों बहनों के रिश्ते का सच बताया था. उन्होंने कहा था- ''नहीं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. एक आर्टिस्ट के जितने चाहने वाले होते हैं उसके दुश्मन भी होते हैं. वो लोग चाहते थे कि ये दोनों बहनें अलग हो जाएं. इसलिए झगड़े करवाते हैं." 
 

लता मंगेशकर
  • 5/7

मीनाताई ने आगे कहा था- ''लोगों को कुछ तो चाहिए, इसका नाम है इसे बदनाम कर दो. बाकी कुछ नहीं. अब आशा की शादी हो गई तो हमारे घर में तो आकर नहीं रह सकती थीं. दोनों बहनों ने कभी एक दूसरे के बारे में बुरा नहीं सोचा. दोनों का प्यार अभी भी वैसा ही है."
 

लता मंगेशकर
  • 6/7

लता मंगेशकर सब कुछ पा चुकी हैं, लेकिन क्या उनकी कोई हसरत कोई ख्वाहिश बाकी रह गई है? इस सवाल के जवाब में मीनाताई ने कहा था, ''नहीं, सब कुछ तो मिला है उन्हें, अभी भी उनका नसीब इतना अच्छा है कि हम लोग सब साथ में हैं. लोग कितना भी कुछ कहें कि आशा दूर हो गईं. हम लोग सब साथ में हैं और क्या चाहिए."

लता मंगेशकर
  • 7/7

लता मंगेशकर की जिंदगी के अंतिम पलों की बात करें तो वो महीने भर से मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती थीं. लता मंगेशकर को 8 जनवरी को कोरोना और निमोनिया हुआ था, तब से लेकर अब तक बेस्ट डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही थी. लेकिन आज लता मंगेशकर का सुहाना सफर खत्म हो गया है. दिग्गज सिंगर ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. इस सच पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जिंदगी की हकीकत यही है. 

 

 

(Photo Credit- Getty Images And Instagram)

Advertisement
Advertisement