scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बॉलीवुड सितारों के कैसे फेवरेट बन गए मोदी, तस्वीरों में देखें वो खास मौके

नरेंद्र मोदी और अक्षय कुमार
  • 1/10

आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में उनके चाहने वालों के साथ-साथ बॉलीवुड के स्टार्स भी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर मोदी ट्रेंड कर रहे हैं. देश के तमाम लोग मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा हैं. ऐसे में लता मंगेशकर से लेकर कंगना रनौत और मधुर भंडारकर समेत कई स्टार्स ने नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. आज हम नजर डाल रहे हैं मोदी और बॉलीवुड स्टार्स के रिश्तों पर और बता रहे हैं कैसे मोदी बॉलीवुड के फेवरेट बन गए. 
 

नरेंद्र मोदी और अक्षय कुमार
  • 2/10

साल 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने कई बड़े कदम भारत को एक बेहतर देश बनाने के लिए उठाए थे. इसमें स्वच्छ भारत अभियान शामिल था. इस अभियान में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, दीया मिर्जा, हेमा मालिनी, प्रभास, कमल हासन ने भाग लिया था. साथ ही भारत की जनता को इसका हिस्सा बनने के लिए जागरूक भी किया था. 
 

नरेंद्र मोदी और सनी देओल
  • 3/10

तब से बॉलीवुड स्टार्स और पीएम के एक दूसरे को सपोर्ट करने का सिलसिला शुरू हो गया. प्रधानमंत्री ने कई बार बॉलीवुड सेलेब्स से मुलाकात की है. साथ ही उनकी तारीफ भी की है. बॉलीवुड भी मोदी के नए अभियानों का साथ देते रहे हैं. कोरोना वायरस की शुरुआत में मोदी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था, जिसमें बॉलीवुड ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. 
 

Advertisement
नरेंद्र मोदी और शिल्पा शेट्टी
  • 4/10

इसके अलावा पीएम केअर्स फंड में भी अक्षय कुमार, वरुण धवन, शिल्पा शेट्टी, कार्तिक आर्यन, अजय देवगन, नाना पाटेकर सहित तमाम स्टार्स ने पैसे दान किए थे. इसके लिए पीएम ने स्टार्स की ट्वीट कर तारीफ भी की थी. इसके अलावा मोदी के रिलीफ पैकेज के ऐलान पर भी बॉलीवुड ने उनकी तारीफ की थी. 
 

नरेंद्र मोदी और अनुपम खेर
  • 5/10

इससे पहले साल 2016 में जब मोदी ने नोटबंदी जैसा बड़ा कदम उठाया था, तब बॉलीवुड स्टार्स उनके सपोर्ट में सामने आए थे. शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खन, शाहिद कपूर, ऋतिक रोशन संग अन्य स्टार्स ने सपोर्ट किया था. 
 

नरेंद्र मोदी और विक्की कौशल
  • 6/10

2020 की शुरुआत में जब अमेरिका जब में Howdy Modi के नारे लगे, तब भी बॉलीवुड ने मोदी का सपोर्ट किया था. सलमान खान, अनिल कपूर, अनुपम खेर और करण जौहर सहित कई सेलेब्स ने भारत और अमेरिका की दोस्ती को सराहा था. ट्विटर पर Howdy Modi के खूब चर्चे हुए थे. ह्यूस्टन में हुई इस रैली में मोदी और ट्रम्प का सपोर्ट करने 50000 से ज्यादा लोग पहुंचे थे. 
 

नरेंद्र मोदी और विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
  • 7/10

महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर मोदी ने बॉलीवुड स्टार्स से मुलाकात की थी. तो वहीं इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा को भी लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने मोदी संग विचार विमर्श किए थे. इन सभी में मोदी ने सभी का साथ दिया था, जिसकी तारीफ स्टार्स ने की थी. साथ ही इन मुलाकातों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. 
 

नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड स्टार्स
  • 8/10

कोरोना वायरस से लड़ाई के दौरान सरकार को फिल्म इंडस्ट्री का सपोर्ट मिला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को आत्मनिर्भर होने का सन्देश दिया था. इस अभियान का साथ भी बॉलीवुड सेलेब्स ने खूब किया है. वहीं कोरोना काल में अक्षय कुमार सहित अन्य सेलेब्स ने मुस्कुराएगा इंडिया नाम के म्यूजिक वीडियो को निकाला था, जिसे मोदी का सपोर्ट मिला. 
 

नरेंद्र मोदी और सलमान खान
  • 9/10

लद्दाख में चाइना और इंडिया टेंशन के बीच मोदी ने जाकर स्पीच दी थी. उनके बड़े कदम को तो सराहा ही गया साथ ही उनकी जबरदस्त स्पीच पर ही बॉलीवुड स्टार्स ने अपना रिएक्शन दिया था. कई स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए मोदी की बहादुरी को सराहा था. ये सभी बातें सबूत हैं कि मोदी का फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स से गहरा नाता है और दोनों के मन में एक दूसरे की काफी इज्जत है. 
 

Advertisement
नरेंद्र मोदी और परिणीति चोपड़ा
  • 10/10

इन सभी चीजों के अलावा मोदी को बॉलीवुड के तमाम स्टार्स के साथ मस्ती करते और समय बिताते भी देखा गया है. वे कूल प्रधानमंत्री के तौर पर जाने जाते हैं, जिन्हें बच्चों से भी प्यार है. मोदी ने अक्षय कुमार संग इंटरव्यू किया था तो वहीं सलमान खान संग पतंग उड़ाते भी दिखे. अक्षय कुमार के बेटे आरव संग मोदी का क्यूट मोमेंट आखिर कौन भूल सकता है. इसके अलावा गुल पनाग के बेटे निहाल के लिए मोदी ने ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने छोटे निहाल को बेहद प्यारा बताया था और उसके बेहतर भविष्य की कामना की थी.

Advertisement
Advertisement