पिछले दिनों ही आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान साहिल आनंद ने यह खुलाया किया था कि फिल्म ये जवानी है दीवानी में आदित्य रॉय कपूर वाला किरदार पहले उन्हें ऑफर किया गया था. साहिल इस ऑफर से काफी खुश भी थे. ऑडिशन, लुक टेस्ट सभी प्रोसेस से गुजरने के बाद साहिल को पता चला कि उनका यह किरदार आदित्य रॉय कपूर को दे दिया गया है. साहिल की ही तरह ऐसे कई बॉलीवुड में टैलेंटेड एक्टर रहे हैं, जो रातोरात स्टारकिड्स से रिप्लेस हो चुके हैं. आइए जानते हैं कौन से स्टार्स कब हुए रिप्लेस...
करीना कपूर खान की फिल्म यादें को 27 जून को 20 साल हो गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म में करीना के किरदार के लिए सुभाष घई की पहली पसंद अमिषा पटेल थी. जी हां, अमिषा ने एक लंबे समय बाद इस राज का खुलासा करते हुए बताया था कि किस कदर वे फिल्मी पॉलिटिक्स का शिकार हुईं और उन्हें यादें से हाथ धोना पड़ा था.
आज भले प्रियंका चोपड़ा जोनस पूरे ग्लोबल लेवल पर छा चुकी हैं लेकिन करियर की शुरुआत में प्रियंका ने भी कई स्ट्रगल का सामना किया था. मिस वर्ल्ड होने के बावजूद इंडस्ट्री में उनके साथ दोयम दर्जे का बर्ताव किया जाता था. प्रियंका ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि एक फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को बतौर लीड साइन किया गया था लेकिन आगे चलकर वह फिल्म करीना को दे दी गई. हालांकि, प्रियंका ने फिल्म का नाम नहीं बताया था.
सुशांत सिंह राजपूत आज इस दुनिया में नहीं हैं. सुशांत की मौत के बाद ही इंडस्ट्री के डार्क पहलू से फैंस रूबरु हुए थे. सुशांत एक बार नहीं कई बार स्टारकिड्स द्वारा रिप्लेस किए जा चुके हैं. कबीर सिंह और हाफ गर्लफ्रेंड उनमें से कुछ उदाहरण हैं.
फिल्मी बैकग्राउंड से न होने के बावजूद आज दीपिका पादुकोण ने अपनी जगह टॉप एक्ट्रेस में बनाई है. हालांकि आज भी दीपिका आउटसाइडर ही कहलाती हैं. बता दें, कलंक पहले दीपिका को ऑफर की गई थी. हालांकि बाद में इसमें आलिया भट्ट दीपिका वाले किरदार को निभातीं नजर आईं.
अपनी बेबाकी के लिए मशहूर तापसी पन्नू आउटसाइडर को एक कॉम्प्लीमेंट की तरह लेती हैं. मेल डोमिनेशन इंडस्ट्री में तापसी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज तापसी ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च कर लिया है. जिसका नाम उन्होंने आउटसाइडर ही रखा है. तापसी अपने कई इंटरव्यूज में कह चुकी हैं कि बिना बताए वे मैं बीवी और वो में रिप्लेस की गई थी. रिप्लेसमेंट की खबर तो उन्हें मीडिया के जरिये मिली थी.
कृति सेनन आउटसाइडर होने के बावजूद आज एक बेहतरीन मुकाम पर हैं. कृति ही हालिया रिलीज मिमी रही है. लेकिन कृति भी उस वक्त नेपोटिज्म का शिकार हुई थीं, जब उन्हें हाफ गर्लफ्रेंड में स्टार किड श्रद्धा कपूर ने रिप्लेस किया था.
उड़ता पंजाब में शाहिद के किरदार के लिए आयुष्मान खुराना पहली पसंद थी. इस फिल्म से शाहिद कपूर कब जुड़ गए इसका पता अभी तक नहीं चल पाया. दोनों ही स्टार ने इस रिप्लेसमेंट पर अब तक चुप्पी साधी है.
कियारा आडवाणी आज भले ही करण जौहर की फेवरेट एक्टर की लिस्ट में शुमार हों लेकिन कियारा भी रिप्लेसमेंट का दंश झेल चुकी हैं. फिल्म सिंबा में कियारा को स्टार किड सोहा अली खान ने रिप्लेस कर दिया था.
गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. फिल्म जुड़वां में सलमान ने जब गोविंदा को रिप्लेस किया था, तो उस वक्त से ही गोविंदा और धवन के बीच दरार की खबरें आने लगी थीं.
ऐश्वर्या राय ने अगर हामी भर दी होती, तो आज राजा हिंदुस्तानी उनकी पहली फिल्म होती. लेकिन ऐश इतनी जल्दी डेब्यू के लिए तैयार नहीं थी. आगे चलकर यह फिल्म करिश्मा कपूर ने पूरी की.