scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अक्षय-ट्विंकल की सीक्रेट वेडिंग, शामिल हुए 50 मेहमान, आमिर खान ने की वीडियोग्राफी

Akshay & Twinkle
  • 1/9

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक माने जाते हैं. इस साल इस कपल ने अपनी शादी के बीस साल पूरे कर लिए हैं. क्या आपको पता है इनकी शादी बेहद ही गुपचुप तरीके से हुई थी, जहां मात्र 50 लोग मौजूद थे.हाल ही में सोशल मीडिया पर इस कपल की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. आपको दिखा रहे हैं इस सीक्रेट शादी की कुछ खास तस्वीरें. 

Akshay & Twinkle
  • 2/9

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. शर्त हारने की वजह से ट्विंकल ने अक्षय से शादी के लिए हामी भर दी थी. दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने बताया कि ट्विंकल अपनी अपकमिंग फिल्म मेला को लेकर खासी उत्साहित और कॉन्फिडेंट थीं. मेला फिल्म की सक्सेस को लेकर अश्योर ट्विंकल ने अक्षय से वादा कर डाला कि अगर मेला फ्लॉप होती है, तो वे फौरन अक्षय से शादी कर लेंगी. अपना वादा निभाते हुए ट्विंकल ने अक्षय से सात फेरे ले लिए. 

Akshay & Twinkle
  • 3/9

दो बड़े स्टार की इस शादी को बेहद ही लो-प्रोफाइल रखा गया. शादी में कुल मिलाकर 50 गेस्ट ही शामिल हो पाए थे. इन गेस्ट में बॉलीवुड के एक्टर में बस आमिर खान ही शामिल हुए थे. 

Advertisement
Akshay & Twinkle
  • 4/9

ट्विंकल खन्ना के बुक लॉन्च के दौरान आमिर ने बताया कि ट्विंकल हमेशा से दोस्त के रूप में उनका इस्तेमाल करती आई हैं. इस शादी में भी आमिर को ट्विंकल ने वीडियो रिकॉर्डिंग का काम सौंप दिया था. शादी इंजॉय करने के बजाय आमिर कैमरा लेकर अक्षय और ट्विंकल की शादी रेकॉर्ड कर रहे थे. 

Akshay & Twinkle
  • 5/9

रिपोर्ट्स की मानें, तो इनकी शादी बी-टाउन के फेमस डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के घर पर संपन्न हुई थी. 

Akshay & Twinkle
  • 6/9

7 जनवरी 2001 में हुई यह शादी मात्र दो घंटे में संपन्न हो गई थी. अक्षय और ट्विंकल की अचानक शादी की खबरों ने फैंस समेत इंडस्ट्री के कई लोगों को चौंका दिया था. 

Akshay & Twinkle
  • 7/9

शादी के पहले ट्विंकल ने अक्षय से कई अजीबो-गरीब सवाल पूछे थे. एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा था कि शादी के पहले ट्विंकल एक सवालों का लिस्ट लेकर उनके पास आ गई थी. जिसमें वे उनके फैमिली की बिमारी, गंजेपन जीन्स की पूरी जानकारी ली थी. 

Akshay & Twinkle
  • 8/9

अपने एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने फर्स्ट मीटिंग का जिक्र करते हुए कहा था कि वे ट्विंकल से पहली बार किसी मैग्जीन की फोटोशूट में मिले थे. इसके बाद वे अपनी इंटरनैशनल खिलाड़ी को लेकर व्यस्त हो गए. इसी फिल्म के दौरान वे ट्विंकल के प्यार में पड़ गए थे. 

Akshay & Twinkle
  • 9/9

ट्विंकल के इसी अनोखेपन और बेबाकी पर अक्षय फिदा हैं. कई बार पब्लिक प्लैटफॉर्म पर अक्षय यह कबूल कर चुके हैं कि उन्हें अपनी बीवी से डर लगता है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement