सोशल मीडिया की दुनिया में तमाम सेलेब्स खुलकर अपने विचार भी रखते हैं और कई विवादित मुद्दों पर बहस शुरू करने का दमखम भी दिखाते हैं. इस लिस्ट में एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम टॉप पर आता है.
हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वालीं कंगना रनौत कई बार इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करती हैं कि ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उनके खिलाफ एक्शन लेते हैं.
हाल ही में जब कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर क्रिकेटर रोहित शर्मा पर विवादित ट्वीट किया था, तब ट्विटर ने खुद ही एक्ट्रेस पर एक्शन लेते हुए उनका ट्वीट डिलीट कर दिया.
वहीं खुद कंगना ने ये भी बताया है कि ट्विटर उनका अकाउंट सस्पेंड करने की बात कर रहा है. अब एक्ट्रेस ने तो ट्विटर को चीन की कठपुतली बता दिया, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इससे फर्क नहीं पड़ता. वो लगतार हर उस सेलेब पर एक्शन ले रहा है जिनके ट्वीट उनके नियमों का उल्लघंन होते हैं.
वैसे कंगना के अलावा उनकी बहन रंगोली चंदेल पर भी ट्विटर का हथोड़ा चल चुका हैं. धार्मिक भावनाओं को आहत करने और नफरत वाले ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने उनका अकाउंट ही सस्पेंड कर दिया था.
हाल ही में सावधान इंडिया सीरियल को होस्ट कर चुके सुशांत सिंह पर ट्विटर का चाबुक चला था. सुशांत ने लगातार किसानों के पक्ष में कई ट्वीट किए थे. लेकिन अचानक से देश में उनका अकाउंट बंद कर दिया गया. बताया गया था कि कानूनी वजहों से उनके अकाउंट पर रोक लगा दी गई.
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य पर भी ट्विटर एक्शन ले चुका है. 2019 में अभिजीत की तरफ से जेएन्यू की एक छात्र पर विवादित टिप्पणी कर दी गई थी. उनकी उस पोस्ट को भावनाओं को आहत करने वाला बताया गया था. उस वजह से उनका अकाउंट कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया.
विवादित ट्वीट्स के मामले में तो केआरके भी किसी से पीछे नहीं हैं. उन्होंने तो एक बार हद पार करते हुए एक फिल्म का पूरा क्लाइमेक्स ही ट्विटर पर शेयर कर दिया था. उस वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने उनके अकाउंट पर रोक लगा दी.
एक्ट्रेस पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट भी कई बार सस्पेंड किया गया है. एक बार दिल्ली दंगों पर विवादित ट्वीट की वजह से उन्हें सस्पेंशन झेलना पड़ा था, वहीं दूसरी बार नेपोटिज्म और भाई-भतीजावाद पर लगातार ट्वीट करने के बाद उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था.