scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बड़ी हो गई आमिर खान की आन स्क्रीन बेटी, 'दंगल' से मिला था फेम, अब दिखती है ऐसी

सुहानी भटानागर
  • 1/9

'दंगल' बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मूवीज में से एक है. इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ हर एक किरदार-एक्टर ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव डाला था. फिर चाहें वो छोटी बबीता का रोल निभाने वाली सुहानी भटानागर ही क्यों ना हों. 

आमिर खान, सुहानी भटानागर
  • 2/9

'दंगल' के बाद सुहानी को किसी फिल्म या सीरीज में नहीं देखा गया है. पर आज भी लोग उन्हें भूले नहीं हैं और उनकी दमदार एक्टिंग सभी के जहन में बसी हुई है. जानते हैं कि इन दिनों आमिर खान की ऑन स्क्रीन बेटी कहां है और क्या कर रही हैं. 

सुहानी भटानागर
  • 3/9

सुहानी को कम उम्र में आमिर के साथ 'दंगल' जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिला था. 2016 में रिलीज हुई फिल्म में उन्हें बबीता फोगाट के बचपन का रोल निभाते देखा गया था. 
 

Advertisement
सुहानी भटानागर
  • 4/9

कम उम्र में उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस का मन मोह लिया. दर्शक चाहते थे कि वो आगे भी छोटी बबीता को स्क्रीन पर काम करते हुए देखें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 'दंगल' के बाद से सुहानी लाइमलाइट से दूर हैं. 

सुहानी भटानागर
  • 5/9

आमिर की ऑन स्क्रीन बेटी का रोल निभाने वाली सुहानी अब बड़ी हो गई हैं. वो पहले से ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आती हैं. वक्त बदला, लुक बदला, लेकिन आज भी सुहानी के चेहरे पर वही मासूमियत कायम है. 

सुहानी भटानागर
  • 6/9

सुहानी ग्लैमर वर्ल्ड से जरूर दूर हैं, लेकिन 'दंगल' स्टार्स के साथ आज भी उनका बॉन्ड खास नजर आता है. सुहानी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अकसर 'दंगल' की टीम के साथ फोटो शेयर करती हैं, जिसमें उन्हें सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख के साथ हैंगआउट करते देखा जा सकता है. 

सुहानी भटानागर, नेहा कक्कड़
  • 7/9

वो इंडस्ट्री के कुछ लोगों के बेहद करीब हैं, जिनमें नेहा कक्कड़ का नाम भी शुमार है. सुहानी के इंस्टाग्राम पर 20 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो इंस्टाग्राम पर भी बेहद कम एक्टिव दिखती हैं. 

सुहानी भटानागर
  • 8/9

'दंगल' की छोटी बबीता अपनी अदाओं और मासूमियत से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. फैंस को इंतजार है, तो बस उनके कमबैक का. 

सुहानी भटानागर
  • 9/9

Photos Credit- Suhani Bhatnagar Instagram 

Advertisement
Advertisement
Advertisement