'घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही...' 90s का ये हिट सॉन्ग तो आपको याद ही होगा. 'पापा कहते हैं' फिल्म का ये गाना जितना सुरीला है, उतना ही हैंडसम था इस गाने में दिखा चॉकलेटी हीरो. उस दौर में हर दूसरी लड़की का क्रश रहे जुगल हंसराज की एक झलक पर फीमेल फैंस मर मिटती थीं. एक्टर का चार्म ही कुछ ऐसा था कि दिल पर किसी का जोर नहीं चलता था.
90s के इस चॉकलेटी हीरो को अगर आप आज देखेंगे तो भी गारंटी है उनके कायल हो जाएंगे. जुगल हंसराज 50 साल के हो गए हैं. बीते सालों में उनके लुक्स में काफी सारे चेंजेस आए हैं मगर एक बात जो आज भी कायम है, वो ये कि जुगल हंसराज अभी भी डैशिंग दिखते हैं.
चाहे उनके बाल सफेद हो गए हैं. मगर व्हाइट हेयर्स में भी जुगल हंसराज अमेजिंग लगते हैं. उनके लु्क्स पर आज भी लड़कियां मिटती हैं. जुगल फिल्म लाइन से तो दूर हैं. मगर सोशल मीडिया पर अपनी डैशिंग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
जुगल के बारे में अगर आपको भी अपडेट चाहिए तो आप उनका इंस्टा अकाउंट देख सकते हैं. इंस्टा पर जुगल के 106k फॉलोअर्स हैं. जुगल सोशल मीडिया पर पत्नी और बच्चे संग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. हैंडसम लुक्स के अलावा उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल भी लोगों का ध्यान खींचती है.
जुगल वर्कफ्रंट पर कई हिंदी मूवीज में दिखे हैं. जुगल हंसराज ने अपना करियर 1983 में आई फिल्म मासूम से शुरू किया था. मूवी में जुगल ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. वे बतौर बाल कलाकार कई फिल्मों में दिखे हैं.
जुगल कर्मा, लोहा, हुकूमत, पापा कहते हैं, मोहब्बतें, आजा नचले, प्यार इंपॉसिबल, सलाम नमस्ते जैसी मूवी में नजर आए. बतौर एक्टर ही नहीं जुगल ने राइटर और डायरेक्टर भी काम किया. वे टीवी शो ये है आशिकी, रिश्ता डॉट कॉम और करिश्मा में नजर आए थे. जुगल का एक्टिंग करियर सक्सेसफुल नहीं रहा.
जुगल लेखक भी हैं. 2016 में जुगल का आखिरी प्रोजेक्ट आया था. उन्होंने The Coward and The Sword और Cross Connection: The Big Circus Adventure बुक लिखी है. जुगल को लेकर खबरें हैं कि वो करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन हाउस की क्रिएटिव टीम में शामिल हैं. वे स्क्रिप्ट सलेक्शन का काम देखते हैं.
उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो जुगल ने NRI इंवेस्टमेंट बैंकर जैस्मिन ढिल्लो से शादी की है. इस शादी से कपल का एक बेटा है. जुगल न्यूयॉर्क में सेटल हैं. हैंडसम जुगल को उनकी पत्नी जैस्मिन कॉम्पलिमेंट करती हैं. दोनों की जोड़ी हिट है.