लेजेंडरी एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल की खूबसूरती के क्या ही कहने. उनकी पर्सनैलिटी-औरा रॉयल फील देता है. सिमी अब चाहे स्क्रीन पर नजर नहीं आतीं मगर उनकी आज भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सिमी की सादगी, डिसेंसी उन्हें बाकियों से अलग दिखाती है. सालों बाद सिमी रियलिटी शो बिग बॉस में अपना कमबैक करने जा रही हैं. अपकमिंग एपिसोड में सालों बाद सिमी Rendezvous With Simi Garewal होस्ट करेंगी.
सिमी ग्रेवाल को बिग बॉस के प्लेटफॉर्म पर कंटेस्टेंट्स से सवाल जवाब करते देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. सिमी को शो में देखने से पहले जानते हैं उनके करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में. सिमी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रही थीं. एक्ट्रेस को प्यार तो हुआ पर कभी उनकी मोहब्बत को मुकम्मल जहां नहीं मिल पाया. सिमी ने शादी भी की, पर वो भी टूट गई थी.
सिमी ग्रेवाल का जामनगर के महाराजा संग रिश्ता सुर्खियों में रहा. 17 साल की उम्र में सिमी को पहला प्यार हुआ था. वे अपने पड़ोसी जामनगर के महाराजा के प्यार में पड़ीं. टीनएजर में हुआ ये उनका पैशनेट अफेयर था. तीन सालों तक उनका रिलेशन चला.
महाराजा ने सिमी ग्रेवाल को स्पोर्ट्स, फूड और जानवरों की अद्भुत दुनिया दिखाई. अपने प्यार के लिए सिमी ने क्रेजी चीजें भी की थीं. धीरे धीरे ये रिश्ता ओब्सेसिव होता गया और दोनों का रिश्ता खराब होने लगा. महाराजा सिमी को लेकर काफी पोजेसिव हो गए थे. अंत में इस रिश्ते का अंजाम ब्रेकअप हुआ.
सिमी ग्रेवाल का नाम मशहूर बिजनेस टायकून रतन टाटा के साथ भी जुड़ा. दोनों का खूबसूरत रिश्ता था. एक इंटरव्यू में सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा की तारीफों के पुल बांधे थे. उन्हें परफेक्शनिस्ट, जेंटलमैन बताया था. सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की.
सिमी का अफेयर पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी संग भी था. सिमी की यहां भी लव स्टोरी अधूरी रही. खबरें थीं कि शर्मिला टैगोर से मिलने के बाद मंसूर ने सिमी ग्रेवाल से रिश्ता तोड़ लिया था.
1970 में सिमी ग्रेवाल ने बिजनेसमैन रवि मोहन से शादी की थी. तब उनकी उम्र 27 साल थी. शादी से पहले वे तीन महीने लॉन्ग डिस्टेंस कोर्टशिप पीरियड में रहे. दोनों की ये लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज थी. एक दशक तक उनकी शादी इसी तरह चली. फिर ऐसा वक्त आया कि उनकी शादी में प्यार ही खत्म हो गया था. 1979 में सिमी का तलाक हुआ. उनका इस शादी से कोई बच्चा नहीं है.
सिमी ग्रेवाल 75 साल की हैं. इस उम्र में भी उनकी ब्यूटी बरकरार है. वे अभी भी जवां नजर आती हैं. सिमी को देखकर लगता है उनकी उम्र मानो ठहर सी गई है. बीते सालों में वे जरा भी नहीं बदली हैं. उनकी ब्यूटी और ग्रेस कायम है. इसका यही मतलब है कि सिमी ने खुद की फिटनेस और खूबसूरती का बखूबी ध्यान रखा है.
सिमी कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रही हैं. इनमें दो बदन, साथी, मेरा नाम जोकर, सिद्धार्थ, कर्ज शामिल हैं. उनका सेलेब्रिटी टॉक शो Rendezvous with Simi Garewal सबसे ज्यादा फेमस हुआ. सिमी का बचपन इंग्लैंड में बीता था. टीनएजर होने पर वे इंडिया लौटीं. 15 साल की उम्र में सिमी ने एक्टिंग डेब्यू किया था.
सिमी ग्रेवाल ने सालों पहले फिल्मों में आना छोड़ दिया था. वे शोबिज इंडस्ट्री में कम नजर आती हैं. उम्मीद है उनका सेलेब्रिटी टॉक शो बहुत जल्द नए सीजन के साथ लौटे. सिमी ट्विटर पर एक्टिव रहती हैं. उन्हें इवेंट्स में कभी कभी देखा जाता है. सिमी अपनी लाइफ को प्राइवेट रखने में यकीन रखती हैं. इसलिए उनसे जुड़े कम ही अपडेट्स मिलते हैं.
(Photos: Simi Garewal instagram)