एक वक्त था जब इंस्टा रील्स देखो तो हर दूसरा गाना टोनी कक्कड़ का नजर आता था. टोनी के पैपी सॉन्ग्स पर एक्टर्स टिक टॉक/इंस्टा रील्स बनाते थे. देखते ही देखते टोनी कक्कड़ सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए. चार्टबस्टर पर उनके गाने ट्रेंड होते थे. म्यूजिक वर्ल्ड में उनके गानों ने जैसे रेवोल्यूशन ला दिया था. मगर फैंस का ये चहेता सिंगर अब कहां गया?
जिस तरह से टोनी कक्कड़ अचानक ही बैकफुट पर आए वो शॉकिंग है. हालांकि ऐसा नहीं है कि टोनी कक्कड़ ने म्यूजिक इंडस्ट्री से तौबा कर ली है. तो टेंशन की बात नहीं है. मुद्दा बस ये है कि पहले बैक टू बैक उनके गाने आते थे और जो हिट भी होते थे.
फिर अचानक टोनी के गाने कम आने लगे. सोशल मीडिया पर उनका क्रेज भी कम हो गया. ऐसा क्यों इसका जवाब तो वो ही बेहतर जानते होंगे. इस रिपोर्ट में बात करते हैं कि आजकल टोनी कक्कड़ कहां हैं और किन प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.
28 जून को टोनी कक्कड़ का लेटेस्ट सॉन्ग kiss you रिलीज हुआ है. हमेशा की तरह टोनी का ये गाना भी सुपरहिट हुआ है. गाने को 4.7M व्यूज मिल चुके हैं. जून में सिंगर का सैड सॉन्ग 'जिंदगी बता दे' भी रिलीज हुआ था. ये गाना लंबे इंतजार के बाद आया था. क्योंकि इससे पहले टोनी का गाना जनवरी 2022 में 'तेरा मेरा प्यार' रिलीज हुआ था.
टोनी इस बीच यूट्यूब चैनल और इंस्टा पर एक्टिव रहे. टोनी ने इसी साल मई में अपना म्यूजिक लेबल यूट्यूब चैनल भी खोला. साल 2022 में आ फिल्म इत्तू सी बात में टोनी ने सॉन्ग '17 लाख का गजरा' गाया.
टोनी कक्कड़ ही नहीं उनकी बहन नेहा कक्कड़ भी कम म्यूजिक प्रोजेक्ट्स लेती दिख रही हैं. टोनी कक्कड़ के लेटेस्ट रिलीज सॉन्ग Kiss You में नेहा कक्कड़ ने भी अपनी आवाज दी है. भाई-बहन की म्यूजिकल जुगलबंदी अक्सर देखने को मिलती है.
टोनी कक्कड़ को उनके गानों के लिए फैंस का जितना प्यार मिला है, उतनी ही हेटर्स से बैशिंग मिली है. टोनी कक्कड़ को उनके गानों के लिरिक्स के लिए ट्रोल किया जाता रहा है. हालांकि टोनी ने कभी निगेटिव कमेंट्स की परवाह नहीं की.
बीते वक्त में जिस तरह से टोनी कक्कड़ की प्लेलिस्ट बदली है, उसे देखकर लगता है वे अपने स्टाइल में चेंज लाना चाहते हैं. पैपी पार्टी सॉन्ग ही नहीं वे सोलफुल-सैड गानों पर भी काम करते दिखे हैं.
वैसे टोनी कक्कड़ टैलेंटेड हैं इसमें दो राय नहीं है. गोवा बीच, शोना शोना, बूटी शेक, तेरा सूट जैसे गाने देने वाले टोनी कक्कड़ ने सावन आया है जैसा फेमस रोमांटिक सॉन्ग भी दिया है. टोनी के गाने आप पसंद करें या ना करें लेकिन उन्हें अवॉइड करना मुश्किल है. फैंस की तो यही विश है फिर से टोनी अपने बैक टू बैक गानों से लोगों को थिरकने को मजबूर करें.
Photos: Tony Kakkar Instagram